राजस्थान

rajasthan

स्टूडेंट को NTA के एग्जामिनेशन कैलेंडर का इंतजार, NEET आयोजन की एजेंसी को लेकर संशय - NTA Examination Calendar

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 10, 2024, 8:12 PM IST

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस बार अभी तक मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन सहित अन्य कॉम्पिटेटिव एक्जाम का कैलेंडर जारी नहीं किया है. इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ही नीट यूजी परीक्षा का आयोजन कराएगी या अन्य किसी एजेंसी को इसका जिम्मा सौंपा जाएगा, इस पर संशय बरकरार है.

NTA Examination Calendar
एनटीए ने जारी नहीं किया एग्जामिनेशन कैलेंडर (ETV Bharat GFX)

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा (ETV Bharat Kota)

कोटा:देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन सहित अन्य कॉम्पिटेटिव एक्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) करवा रही है. हालांकि, इस बार मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट यूजी परीक्षा को लेकर काफी अनियमितताएं सामने आई थी और इसको नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को कटघरे में खड़ा किया गया था. यहां तक कि केंद्र सरकार, मानव संसाधन मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय तक को किरकिरी झेलनी पड़ी थी. ऐसे में इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ही नीट यूजी परीक्षा का आयोजन कराएगी या अन्य किसी एजेंसी को इसका जिम्मा सौंपा जाएगा, इस पर संशय बरकरार है.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा का कहना है कि बीते साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने पूरा एग्जामिनेशन कैलेंडर घोषित कर दिया था. इसमें जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN) जनवरी और अप्रैल सेशन, नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG), कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम यूजी (CUET UG), कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम पीजी (CUET PG), यूजीसी नेट शामिल हैं. इस बार भी स्टूडेंट और सभी शिक्षाविद् यह आशा लगाए बैठे हैं कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी सितंबर महीने में भी परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर देगी.

इसे भी पढ़ें-पहले परीक्षा फिर रिजल्ट, अब डिबार कैंडिडेट्स का मामला, NTA और MCC के बीच कोऑर्डिनेशन की कमी! - NEET UG 2024

इसे भी पढ़ें-NEET UG 2024: NTA ने जारी की रिवाइज्ड आंसर की और रिजल्ट, अब बचे 17 टॉपर - NEET UG Revised Result

एक्सपर्ट देव शर्मा का कहना है नीट यूजी 2024 को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हुए थे. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने भी कई सवाल जवाब किए थे. नकल और पेपर लीक के आरोप भी इस मामले में लगे थे. इसलिए इस बार इन सबको रोकने के लिए भी कई योजनाएं लागू की जा सकती हैं. ऐसे में सेंट्रल गवर्नमेंट इन सब पर ध्यान रखते हुए ही परीक्षा का आयोजन किया जाना सुनिश्चित करेगी. एक्सपर्ट शर्मा का कहना है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी और नीट यूजी को लेकर संशय है, लेकिन जेईई मेन, सीयूईटी यूजी व पीजी के साथ यूजीसी नेट को लेकर कोई समस्या नहीं है.

परीक्षा तिथियों के आंकड़े (ETV Bharat GFX)

सितंबर में जारी हुआ था एग्जामिनेशन कैलेंडर :देव शर्मा का कहना है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने पहली बार बीते साल 2023 में एग्जामिनेशन कैलेंडर जारी किया था. इस कैलेंडर में जेईई मेन के दोनों सेशन, नीट यूजी, सीयूईटी यूजी व पीजी के साथ यूजीसी नेट परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया था. यह नोटिफिकेशन 14 सितंबर 2023 को जारी हुआ था. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नोटिफिकेशन जारी कर परीक्षा तारीखों का काफी समय पहले ऐलान कर दिया था. कोविड-19 के बाद एग्जामिनेशन शेड्यूल पटरी से उतरा हुआ था. ऐसे में इस नोटिफिकेशन ने यह क्लियर कर दिया था कि परीक्षाएं समय से होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details