उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर; इंडिया गठबंधन के सिपाही यूपी में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे - POSTER WAR IN UP

Poster War In Up : कांग्रेस के छात्र विंग एनएसयूआई के यूपी सेंट्रल के प्रदेश महासचिव आर्यन मिश्रा ने लगाया बैनर.

अब कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर
अब कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 8, 2024, 4:26 PM IST

Updated : Nov 8, 2024, 5:23 PM IST

लखनऊ : यूपी में 9 विधानसभा की सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच में हो रहे पोस्टर वार के बीच में अब कांग्रेस भी कूद पड़ी है. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर एनएसयूआई के कार्यकर्ता की तरफ से योगी आदित्यनाथ के बयान 'बटोगे तो कटोगे' के बाद लगाया गया है. शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश महासचिव आर्यन मिश्रा ने भी योगी आदित्यनाथ के बयान पर विरोध जताते हुए बैनर लगाया है.

एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आर्यन मिश्रा का बयान (Photo credit: ETV Bharat)

कांग्रेस के छात्र विंग एनएसयूआई के यूपी सेंट्रल के प्रदेश महासचिव आर्यन मिश्रा की तरफ से शुक्रवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें लीडर ऑफ अपोजिशन राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव की फोटो लगी है. साथ ही इस पोस्टर पर लिखा है कि 'बटोगे तो कटोगे' का नारा देने वाले के मंसूबे तोड़ेंगे', 'हम इंडिया गठबंधन के सिपाही यूपी में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे'.

पोस्टर लगाने वाले छात्र नेता आर्यन मिश्रा का कहना है कि यूपी के मुख्यमंत्री की तरफ से 'बटोगे तो कटोगे' का बयान देकर हमारे देश के भाईचारे को बांटने की कोशिश की गई है. हम उन्हें उनके मनसूबों में कामयाब नहीं होने देंगे और उत्तर प्रदेश में 'इंडिया' गठबंधन के सभी सहयोगी दल साथ में मिलकर उनके इस मंसूबे को पूरा होने से रोकेंगे और इस बार सभी 9 विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में एक बार फिर से लोकसभा चुनाव की तरह मोहब्बत की दुकान खोलेंगे.

वाराणसी में सपा कार्यकर्ता ने लगाया पोस्टर (Photo credit: ETV Bharat)

वाराणसी में सपा कार्यकर्ता ने लगाया पोस्टर, अखिलेश को 'कृष्ण, राहुल को बताया 'अर्जुन' :कचहरी स्थित वरुणा पुल सपा छात्र सभा के महानगर प्रवक्ता आलोक सौरभ ने एक पोस्टर लगाया है, जो राजनीति गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. पोस्टर में संकल्प 2024, लक्ष्य 2027 लिखा गया है, जिसमें गीता का उपदेश दिया गया है. पोस्टर लगाने वाले अधिवक्ता आलोक सौरभ ने कहा कि इस पोस्टर में कांग्रेस एवं समाजवादी पार्टी का जो गठबंधन है, उसको दिखाया गया है. समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी है एवं देश की तीसरी सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी है, जो उत्तर प्रदेश में 2027 में कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाएगी. 2027 में एक बार अखिलेश यादव की सरकार बने क्योंकि हमारे साथ कांग्रेस गठबंधन है, इसलिए कांग्रेस के साथ मिलकर हम लोग बहुमत से सरकार बना रहे हैं, इसलिए हमने यह पोस्टर लगाया है, उसमें लक्ष्य 2027 निर्धारित किया है.

यह भी पढ़ें : यूपी में पोस्टर वार : कानपुर के परमट आनंदेश्वर मंदिर में लगा बंटोगे तो कटोगे वाला बैनर

यह भी पढ़ें : सपा कार्यालय के बाहर लगा नया पोस्टर ; "गंगा जमुना तहजीब को न ही बंटने देंगे और समाज के एकता को न ही कटने देंगे"

Last Updated : Nov 8, 2024, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details