नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव की मतगणना, करीब दो महीने के इंतजार के बाद सोमवार शाम को संपन्न हो गई. चुनाव में अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के प्रत्याशी रौनक खत्री ने जीत दर्ज की. वहीं, संयुक्त सचिव के पद पर भी एनएसयूआई प्रत्याशी लोकेश चौधरी ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की. वहीं उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के भानू प्रताप सिंह और संयुक्त सचिव के पद पर एबीवीपी प्रत्याशी अमन कपासिया ने जीत दर्ज की. सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे मतगणना शुरू हुई थी. मतगणना 19 राउंड तक चली.
एनएसयूआई के अध्यक्ष प्रत्याशी रौनक खत्री को 20,207 वोट मिले, जबकि एबीवीपी प्रत्याशी ऋषभ चौधरी को 18,864 वोट मिले. इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के भानू प्रताप सिंह को 20,166 वोट मिले, जबकि एनएसयूआई के यश नांदल को 15,404 वोट मिले.
सचिव पद पर एबीवीपी की मित्रविंदा कर्णवाल को 16,703 वोट मिले जबकि, एनएसयूआई की नम्रता जेफ मीणा को 15,236 वोट मिले. इसके अलावा संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई के लोकेश चौधरी को 21,975 वोट मिले, जबकि एबीवीपी के अमन कपासिया को 15,249 वोट मिले.