राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर NSUI का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज - DEMAND OF STUDENT UNION ELECTION - DEMAND OF STUDENT UNION ELECTION

एनएसयूआई ने छात्रसंघ चुनाव बहाली को लेकर गुरुवार को ​राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शन के उग्र होने के चलते पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

NSUI protests demanding student union elections
छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर NSUI का प्रदर्शन (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 18, 2024, 3:45 PM IST

Updated : Jul 18, 2024, 5:12 PM IST

जयपुरः छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्र नेताओं का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी के तहत गुरुवार को NSUI की ओर से छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पुलिस की ओर से भारी जाप्ता विश्वविद्यालय में मौजूद रहा. वहीं, पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों पर पुलिस द्वारा बल प्रयोग करना घोर निंदनीय है.

दरअसल छात्रसंघ चुनाव के आयोजन को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार विश्वविद्यालय में छोटे-बड़े प्रदर्शन आयोजित हो रहे हैं. लेकिन आज NSUI की ओर से बड़ा प्रदर्शन हुआ. इसमें बड़ी संख्या में छात्र नेता मौजूद रहे. प्रदर्शन के दौरान जब छात्र नेता उग्र होने लगे, तो पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया. इस दौरान छात्र नेताओं और प्रदर्शन कर रहे छात्रों को चोटें आई. इस दौरान तकरीबन 10 से अधिक छात्र नेता घायल हो गए. जबकि 30 से अधिक छात्र नेताओं को हिरासत में लिया गया है. गंभीर चोट आने के चलते कुछ छात्रों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

पढ़ें:छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर एनएसयूआई की रैली, छात्रों-पुलिसकर्मियों के बीच हुई धक्का-मुक्की - demand of student union election

विधानसभा के घेराव की चेतावनी: NSUI के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश भाटी ने कहा कि NSUI की ओर से शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया जा रहा था. सरकार के इशारे पर छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया है जो सरकार की हठधर्मिता को दर्शाता है. भाटी ने कहा कि लाठीचार्ज के कारण हमारे कुछ लोगों को गंभीर चोटें भी आयी है. हमारी इकाइ अध्यक्ष का भी हाथ टूट गया, लेकिन इसके बाद भी NSUI सरकार को मुखर होकर जवाब देगी. इसके अलावा NSUI ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया, तो विधानसभा का घेराव किया जाएगा.

गहलोत ने कहा मांग को दबाना दुर्भाग्यपूर्ण हैःइस मामले में पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि 'जयपुर में छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों पर पुलिस द्वारा बल प्रयोग करना घोर निंदनीय है. राज्य सरकार को बताना चाहिए कि किस वजह से वो छात्रसंघ चुनाव करवाने से पीछे हट रही है. यह समझ से परे भी है. विद्यार्थियों की जायज मांग को पुलिस-प्रशासन का भय दिखाकर दबाना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस बल प्रयोग में @NSUI के कई छात्रनेताओं को गंभीर चोटें आई हैं, मैं उनके जल्द स्वास्थ्यलाभ की कामना करता हूं'.

Last Updated : Jul 18, 2024, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details