उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

1.5 लाख के मोबाइल के लिए डिलीवरी बॉय की हुई थी हत्या, अब आरोपी पर लगा NSA - BHARAT KUMAR MURDER CASE

मृतक आरोपी के घर मोबाइल डिलीवरी देने पहुंचा था, आकाश ने दोस्तों के साथ मिलकर की थी हत्या.

मृतक भरत कुमार और आरोपी गजानन दुबे
मृतक भरत कुमार और आरोपी गजानन दुबे (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 20 hours ago

लखनऊ: राजधानी में डिलीवरी बॉय भरत कुमार की हत्या करने वाले आरोपी गजानन दुबे पर एनएसए की कार्रवाई की गई है. गजानन ने 23 सितंबर 2024 को चिनहट के तकरोही में उस वक्त भरत की हत्या कर दी थी, जब वह आरोपी के घर करीब डेढ़ लाख की कीमत के मोबाइल डिलीवरी देने पहुंचा था. जिसके बाद आरोपी ने अपने दोस्त आकाश के साथ मिलकर भरत की हत्या कर दी थी.


दरअसल, 24 सितंबर को एक निजी कंपनी का डिलीवरी बॉय भरत कुमार साहू करीब डेढ़ लाख के मोबाइल की डिलीवरी देने चिनहट के तकरोही मोहल्ले में स्थित गजानन के घर पहुंचा था. गजानन ने दोस्त आकाश के साथ मिलकर भरत को पहले जमकर पीटा और उसके बाद लैपटॉप चार्जर के तार से गला कसकर उसकी हत्या कर दी थी. इतना ही नहीं भरत के दोनों मोबाइल समेत बैग में रखा लाखों रुपये का सामान लूट लिया था. इसके बाद गजानन और आकाश ने डिलीवरी वाले बैग में भरत की लाश को रेखकर इंदिरा नहर में फेंक दिया था. पुलिस, एनडीआरएफ की टीम काफी कोशिशों के बाद भी भरत की लाश नहीं ढूंढ सकी और अब तक लाश का पता नहीं चल सका है.

डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने बताया कि 23 सितंबर को जब भरत की हत्या कर उसका मोबाइल गजानन ने बंद कर दिया था. तब कंपनी के मैनेजर का भरत से संपर्क नहीं हो सका था. जिसके बाद मैनेजर ने भरत के परिवार को सूचना दी. इसके बाद 25 सितंबर को भरत के भाई प्रेम कुमार ने चिनहट थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस टीम ने जांच शुरू की और 30 सितंबर को मोबाइल की सीडीआर व लोकेशन के जरिए हत्याकांड की जानकारी हुई थी.

डीसीपी ईस्ट ने बताया कि, हत्याकांड के मुख्य आरोपित गजानन व उसका साथी आकाश जेल में है. गजनन के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 (एनएसए) की कार्रवाई की गई है. जिसके बाद अब 12 महीने तक गजानन की जमानत नहीं हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details