लखनऊ: केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में बीए ऑनर्स - संस्कृत एंड सिविल सर्विसेज स्टडीज कोर्स तैयार किया है. केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में संस्कृत की पढ़ाई के साथ सिविल सेवा की तैयारी भी कर सकेंगे. यह देश का पहला विश्वविद्यालय है, जिसने संस्कृत के साथ साथ सिविल सर्विसेस के लिए बीए ऑनर्स इन संस्कृत एंड सिविल सर्विस स्टडीज (बीए-एससीएस) कोर्स तैयार किया है. संस्थान के निदेशक प्रो. सर्वनारायण झा ने बताया है, कि इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए सीयूईटी की बाध्यता नहीं होगी. लखनऊ कैंपस में शुरू हुए इस कोर्स में प्रवेश प्रवेश-परीक्षा के माध्यम से ले सकते हैं. इस कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए वह विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://sanskritadm.samarth.edu.in पर जाकर 12 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.
केंद्रीय विश्वविद्यालय में अब संस्कृत से करिए सिविल सर्विसेज की तैयारी, बीए ऑनर्स का स्पेशल कोर्स किया डिजाइन - civil services from Sanskrit - CIVIL SERVICES FROM SANSKRIT
केंद्रीय विश्वविद्यालय में अब संस्कृत से सिविल सर्विसेज की तैयारी कर सकते है. इस कोर्स में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय ने आवेदन प्रक्रिया शुरु कर दी है. इस सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्रों को फीस में भी 50% की छूट मिलेगी.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 7, 2024, 11:10 AM IST
प्रवेश परीक्षा 100 नंबर की होगी
प्रवेश परीक्षा 100 नंबर की होगी, जिसमें सामान्य ज्ञान करेंट अफेयर्स के 50 अंक - इतिहास भूगोल अर्थशास्त्र विज्ञान एवं सामाजिक और राजनीतिक जीवन से संबंधित 25 अंक, संस्कृत 5 अंक, रीजनिंग 10अंक के प्रश्न पूछें जायेंगे. वहीं, इंटरव्यू 10 अंकों का होगा. चार वर्ष के इस पाठ्यक्रम में मल्टी एंट्री और एग्जिट की सुविधा भी दी जाएगी. कोर्स की फीस पहले, तीसरे, पांचवे, सातवें, सेमेस्टर के लिए जनरल/ ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 30,700 फीस निर्धारित की गई है.
वहीं, इन्हीं सेमेस्टर के लिए एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/सीडब्ल्यू- 18,450रु. फीस देना होगा. इसी प्रकार दूसरे, चौथे, छठे, आठवें सेमेस्टर की जनरल/ओबीसी की फीस प्रति सेमेस्टर 28,500 है. एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/सीडब्ल्यू अभ्यर्थियों के लिए प्रति सेमेस्टर 16,250 फीस होगी. सत्र 2024-25 में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को फीस में 50% तक की छूट भी दी जाएगी तथा नियमानुसार सभी को छात्रवृत्ति दी जाएगी.
यह भी पढ़े-रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : ट्रेनों में बढ़ेंगे स्लीपर और जनरल कोच, पूर्वोत्तर रेलवे ने शुरू की तैयारी - Good news for railway passengers