उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा सांसद बर्क के खिलाफ अब बुलडोजर एक्शन, प्रशासन ने घर के बाहर बनीं सीढ़ियां तोड़ीं - BULLDOZER ACTION IN SAMBHAL

बिजली चोरी में मुकदमा दर्ज होने के बाद प्रशासन ने की अब बुलडोजर की कार्रवाई.

सपा सांसद बर्क के खिलाफ अब बुलडोजर एक्शन.
सपा सांसद बर्क के खिलाफ अब बुलडोजर एक्शन. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 11 hours ago

संभल : बिजली चोरी में मुकदमा दर्ज होने के बाद संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ प्रशासन ने अब बुलडोजर की कार्रवाई की है. शुक्रवार को प्रशासन ने उनके घर के बाहर बने अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया. इस दौरान मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस फोर्स भी तैनात रही.

सपा सांसद बर्क के खिलाफ अब बुलडोजर एक्शन. (Video Credit; ETV Bharat)

संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ पुलिस-प्रशासन का ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिल रहा है. सपा सांसद पर बिजली चोरी के आरोप में बीते गुरुवार को बिजली विभाग ने मुकदमा दर्ज कराया था. यही नहीं बिजली विभाग ने उनके खिलाफ भारी भरकम 1.91 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया था. 24 घंटे के भीतर ही सपा सांसद के खिलाफ एक बार फिर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. शुक्रवार को प्रशासन ने सपा सांसद के दीपा सराय स्थित आवास पर बुलडोजर भेजा. जहां सपा सांसद के घर के भीतर जाने वाली सीढ़ियों को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया.

बता दें कि सपा सांसद के खिलाफ पहले 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा के मामले में उकसाने के आरोप में सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था. उसके बाद बिजली विभाग ने पुलिस फोर्स के साथ सपा सांसद के घर जाकर उनके दोनों पुराने मीटर को उतारकर नए स्मार्ट मीटर लगाए. पुराने दोनों मीटर को सील करते हुए जांच के लिए लैब भेजा गया. बिजली कर्मियों को धमकाने के आरोप में सांसद के पिता मौलाना ममलूकुर्रहमान बर्क के खिलाफ भी FIR दर्ज हो चुकी है. बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता के मुताबिक सपा सांसद के यहां निर्धारित भार से अधिक बिजली लोड पाया गया है. सपा सांसद के खिलाफ बिजली चोरी में मुकदमा लिखा गया है. जांच में दोनों पुराने मीटरों में छेड़छाड़ मिली है. 2 अवर अभियंताओं को धमकी दी गई है.

इस बारे में SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि बिजली चेकिंग के दौरान बिजली कर्मियों को धमकाने के आरोप में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता मौलाना ममलूकुर्रहमान बर्क के खिलाफ भी नखासा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. बिजली विभाग ने सपा सांसद के घर का बिजली कनेक्शन भी काट दिया है. अब फिर से बर्क के खिलाफ एक्शन हुआ है.

यह भी पढ़ें : संभल सांसद के घर फिर बिजली विभाग की रेड; सांसद और उनके पिता पर FIR, जानिए पूरा मामला - SAMBHAL SP MP ZIAUR RAHMAN BARQ

यह भी पढ़ें : संभल सपा सांसद पर एक करोड़ 91 लाख रुपए का जुर्माना; बिजली चोरी के मामले में पावर कॉरपोरेशन की बड़ी कार्रवाई - SAMBHAL SP MP ZIAUR RAHMAN BARQ

ABOUT THE AUTHOR

...view details