दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के आनंद विहार इलाके से कुख्यात स्नैचर गिरफ्तार, पेशे से निकला ऑटो ड्राइवर - snatcher arrested in anand vihar - SNATCHER ARRESTED IN ANAND VIHAR

Snatcher arrested in anand vihar: दिल्ली के आनंद विहार इलाके से पुलिस ने एक कुख्यात स्नैचर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चोरी की कई सामान भी बरामद किए गए हैं.

कुख्यात स्नैचर गिरफ्तार
कुख्यात स्नैचर गिरफ्तार (ETV Bharat, Reporter)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 9, 2024, 3:56 PM IST

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाने की पुलिस ने इलाके में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी एक ऑटो चालक है, जो स्नैचिंग आदि वारदातों को अंजाम भी दिया करता था. आरोपी के पास से एक स्कूटी और पांच मोबाइल बराबद किए गए हैं. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान गाजियाबाद निवासी आरिफ के रूप में हुई है.

उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में सक्रिय एक कुख्यात स्नैचर सीमापुरी की तरफ से आनंद विहार बस अड्डे के पास रोड नंबर 56 पर आने वाला है. यह सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने ट्रैप लगाया और जैसे ही आरोपी स्कूटी से पहुंचा. पुलिस ने उसे पकड़ लिया. जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से एक चाकू और पांच मोबाइल बरामद हुआ. वहीं, उसकी स्कूटी चोरी की निकली. इसके बाद आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें-गांधी नगर पुल‍िस ने 24 घंटे में सुलझाई स्‍नैच‍िंग की वारदात, भीड़ के चंगुल से बच न‍िकला दूसरा आरोपी चढ़ा पुल‍िस के हत्‍थे

पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी से तीन मामलों का खुलासा किया है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ पहले से चार आपराधिक मामले, दिल्ली के अलग-अलग थाने में दर्ज पाए गए हैं. वह पेशे से ड्राइवर है, लेकिन आपराधिक वारदातों में भी सक्रिय रहा है.

यह भी पढ़ें-पकड़ा गया 'अफीम का सौदागर', यूपी से खरीदकर द‍िल्‍ली और हर‍ियाणा में करता था सप्लाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details