जमुई:बिहार के जमुई में इनामी नक्सली गिरफ्तार किया गया है.सूत्र से मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस की बड़ी कार्रवाई में, एक लाख के इनामी नक्सली सद्दाम मियां को गिरफ्तार कर लिया गया है, हालांकि अधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने सद्दाम मियां के पास से हथियार भी बरामद किया है. पुलिस सूत्रों की माने तो मो. सद्दाम आईईडी बम लगाने का विशेषज्ञ है.
जमुई में इनामी नक्सली सद्दाम मियां गिरफ्तार, IED बम बनाने का है विशेषज्ञ - Naxalite Saddam Mian Arrested
Naxalite Saddam Mian Arrested: जमुई पुलिस ने एक लाख के इनामी कुख्यात नक्सली सद्दाम मियां को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कुख्यात अपराधी के पास से हथियार भी बरामद किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.
Published : Mar 2, 2024, 1:16 PM IST
एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार: पुलिस ने जमुई जिले से इस एक लाख के इनामी कुख्यात फरार अपराधी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार कुख्यात अपराधी दुर्दांत नक्सली परवेज दा उर्फ मुखिया जी और अरविंद यादव के का खास माना जाता है. सूत्रों की माने तो सद्दाम दुर्दांत नक्सली परवेज दा का बेहद करीबी है. वहीं इस नक्सली के ऊपर 24 फरवरी 2024 को जमुई पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया था. ये जमुई के चकाई प्रखंड के गुरुडबाद गांव का रहने वाला है.
आईईडी बम बनाने का है विशेषज्ञ: पुलिस ने सद्दाम मियां के पास से हथियार भी बरामद किया है. वहीं अभी इस गिरफ्तारी को लेकर अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. पुलिस सूत्रों की माने तो मोहम्मद सद्दाम आईईडी बम लगाने का विशेषज्ञ है. इस कुख्यात नक्सली पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज है. पुलिस टीम पर हमला और हत्या के साथ कई मामला दर्ज होने की बात बताई जा रही है. सद्दाम मियां की गिरफ्तारी को जमुई पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है.
पढ़ें-बिहार में नक्सली वारदात की साजिश नाकाम, दो भाइयों के पास से पेन पिस्टल, जंगल बूट और पुलिस ट्रेंनिग बेल्ट बरामद