बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार का कुख्यात पकौड़िया गिरफ्तार, पुलिस टीम पर हमला मामले में बड़ी कार्रवाई - GAYA POLICE

गया का कुख्यात अपराधी पकौड़िया गिरफ्तार हो गया है. पुलिस टीम पर हमला सहित कई आपराधिक कांड में फरार चल रहा था.

Pakodiya Arrested In Gaya
कुख्यात अपराधी पकौड़िया गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 2, 2025, 6:48 AM IST

गया:बिहार के गया में पुलिस टीम पर हमला मामले में बड़ी कार्रवाई की गयी. पुलिस ने टॉप 10 कुख्यात अपराधियों की लिस्ट में शामिल रंजीत कुमार उर्फ पकौड़िया को गिरफ्तार किया है. गया के कोच थाना क्षेत्र में 6 कांडों में फरार चल रहा था. अपराधी रंजीत कुमार कोच थाना के कमल बीघा गांव का रहने वाला है.

हॉस्पिटल के पास घूम रहा था: इस कार्रवाई की जानकारी टिकारी एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल ने दी. कहा कि टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात रंजीत कुमार पकौड़िया गया शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत प्रभावती हॉस्पिटल के पास आया हुआ है. एसएसपी के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया.

पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा: टिकरी एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई. इसके बाद विशेष टीम सिविल लाइन थाना अंतर्गत प्रभावती अस्पताल के पास छापेमारी करने पहुंची. पुलिस की घेराबंदी देखकर पकौड़िया भागने लगा जिसे सशस्त्र बलों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस पर किया था हमला: बीते 22 अक्टूबर 2024 को कोच थाना क्षेत्र में बालू लोड एक ट्रैक्टर पकड़ने पहुंची पुलिस की टीम पर पकौड़िया के गिरोह ने हमला कर दिया था. इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसके खिलाफ अन्य कई प्राथमिकी दर्ज हैं.

"कुख्यात अपराधी पकौड़िया की गिरफ्तारी की गई है. यह गया पुलिस द्वारा जिले जिले में टॉप टेन अपराधकर्मियों की लिस्ट में शामिल था. इसकी गिरफ्तारी बड़ी सफलता है. इसके खिलाफ आधा दर्जन के करीब कांड दर्ज पाए गए हैं. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है."-सुशांत कुमार चंचल, एसडीपीओ टिकारी.

यह भी पढ़ें:सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के लिए खरीदी बंदूक, तीन पार्ट में खोलकर किया बैग में पैक

ABOUT THE AUTHOR

...view details