दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

200 करोड़ रुपये की ठगी का मामला, सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी लीना पॉल की जमानत याचिका पर ED को नोटिस - RS 200 CRORE FRAUD CASE

लीना मारिया को 5 सितंबर 2021 को किया गया था गिरफ्तार, 200 करोड़ रुपये की ठगी का है मामला

200 करोड़ रुपये की ठगी के मामला
200 करोड़ रुपये की ठगी के मामला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 18, 2024, 7:06 PM IST

नई दिल्लीःदिल्ली हाईकोर्ट ने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिवेंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह से कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले की मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी लीना मारिया पॉल की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए ED को नोटिस जारी किया है. जस्टिस अनीश दयाल की बेंच ने जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 22 जनवरी को करने का आदेश दिया.

लीना मारिया को 5 सितंबर 2021 को किया गया था गिरफ्तार:बता दें कि इसके पहले सुप्रीम कोर्ट लीना की जमानत याचिका खारिज कर चुका है. सुप्रीम कोर्ट ने 30 अक्टूबर 2023 को लीना की जमानत याचिका खारिज किया था. उसके बाद लीना ने दोबारा दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर किया है. 4 दिसंबर 2021 को पटियाला हाउस कोर्ट ने लीना मारिया समेत आठ आरोपियों के खिलाफ दाखिल ED की चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने लीना मारिया को 5 सितंबर 2021 को गिरफ्तार किया था। इस मामले में कोर्ट ने सुकेश चंद्रशेखर को 4 सितंबर 2021 को गिरफ्तार किया था.

छापे के दौरान 16 महंगे कारें की गई थी जब्त: ED के मुताबिक इस मामले की जांच के लिए सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े कई ठिकानों पर छापे मारे गए थे. छापे के दौरान सुकेश और उसके सहयोगियों के पास से मनी लाउंड्रिंग एक्ट की धारा 17 के तहत 16 महंगे कार जब्त किए गए थे. ये महंगी कारें लीना या उससे जुड़ी फर्मों के नाम पर थीं. ED के मुताबिक इस पूरे अपराध के लिए सुकेश ने ढांचा तैयार किया और अपराध को अंजाम दिया. दिल्ली पुलिस ने सुकेश चंद्रशेखर पर मकोका लगाया है. सुकेश के खिलाफ AIDMK सिंबल मामले में निर्वाचन आयोग को रिश्वत देने की कोशिश का मामला भी लंबित है.

ये भी पढ़ें -

ABOUT THE AUTHOR

...view details