उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर बोर्ड ने की तैयारी, इस नंबर पर काॅल या मैसेज कर गड़बड़ी करने वालों की दें जानकारी - police constable recruitment exam - POLICE CONSTABLE RECRUITMENT EXAM

पुलिस भर्ती बोर्ड ने री एक्जाम को लेकर पुख्ता तैयारी (police constable recruitment exam) शुरू कर दी है. पुलिस भर्ती बोर्ड ने साॅल्वर ग्रुप के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए ई-मेल आईडी व व्हाट्सएप नंबर जारी किया है.

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 6, 2024, 11:01 AM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल 60244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए री एक्जाम को लेकर भर्ती बोर्ड ने इस बार पुख्ता तैयारी कर रखी है. बोर्ड ने भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों की सूचना देने के लिए लोगों से अपील करते हुए मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस जारी किए हैं. बोर्ड ने कहा है कि जो भी पेपर लीक करने या फिर सॉल्वर गैंग बैठाने वालों के सूचना देता है तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा.

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्णा ने बताया कि, कांस्टेबल के 60244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा में यदि कोई गड़बड़ी का प्रयास करता है या फिर पेपर लीक करने का प्रयास किया जाता है तो इसकी सूचना पुलिस भर्ती बोर्ड को दी जा सकती है. इसके लिये भर्ती बोर्ड के मोबाइल नम्बर-9454457951 पर व्हाट्सएप या फिर ई-मेल satarkta.policeboard@gmail.com पर संदिग्ध लोगों की शिकायत की जा सकती है. उन्होंने बताया कि सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.


दरअसल, 17 व 18 फरवरी 2024 को आयोजित हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 लिखित परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से रद कर दी गई थी. इसके बाद अब नई तारीखों का ऐलान किया गया है. जिसके अनुसार अब 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा दो पालियों में होगी. फरवरी में हुई परीक्षा से सबक लेते हुए बोर्ड इस बार परीक्षा आयोजन से पहले पूरी सख्ती के साथ कदम उठा रहा है, ताकि कोई गड़बड़ी न हो सके.

यह भी पढ़ें : सॉल्वर के जरिए यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज - UP Police Paper Leak

यह भी पढ़ें :पेपर लीक करने वालों को उम्र कैद, एक करोड़ का जुर्माना; योगी सरकार की मिली मंजूरी - Yogi Cabinet Decision

ABOUT THE AUTHOR

...view details