दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में कुछ भी सुरक्षित नहीं है, मेट्रो केबल भी चोरी हो गई; ... केजरीवाल ने अमित शाह पर साधा निशाना - KEJRIWAL TARGETS ON AMIT SHAH

-AAP ने दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जताई -अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री से दिल्ली मेट्रो को लेकर पूछे सवाल

केजरीवाल ने अमित शाह पर साधा निशाना
केजरीवाल ने अमित शाह पर साधा निशाना (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 5, 2024, 9:06 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके अधीन दिल्ली में कुछ भी सुरक्षित नहीं है. केजरीवाल ने विशेष रूप से दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर मेट्रो केबल की चोरी का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि अगर राजधानी में मेट्रो की केबल भी सुरक्षित नहीं रह सकती, तो दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठते हैं.

अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखते हुए कहा; ''अमित शाह दिल्ली में यह क्या हो रहा है. आज यह स्थिति हो गई है कि दिल्ली मेट्रो की केबल भी चोरी हो गई है. यदि दिल्ली मेट्रो की केबल भी सुरक्षित नहीं है, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते हैं. तो दिल्ली में कुछ भी सुरक्षित नहीं है.'' उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने की अपील की और कहा कि इस स्थिति को सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं.

वहीं, दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए एक वीडियो जारी किया. उन्होंने बताया कि दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर कीर्ति नगर से मोती नगर तक केबल चोरी हो गई है. उन्होंने इस घटना पर हैरानगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह दिल्ली है देश की राजधानी. इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सीधे तौर पर केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह के हाथों में है. फिर भी मेट्रो केबल चोरी हो गई.

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि दिल्ली में Blue लाइन मेट्रो पर केबल चोरी हो गई. मेट्रो की केबल चोरी होना तो केवल एक उदाहरण है. यहाँ लोगों की गाड़ियां, मोटर आदि चोरी हो रही हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है और यहां अपराध की दर में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है. गृह मंत्री दिल्ली की सुरक्षा को गंभीरता से लें और बढ़ते अपराधों पर कड़ी कार्रवाई करें, ताकि दिल्लीवासियों की सुरक्षा का समाधान हो सके.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details