नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके अधीन दिल्ली में कुछ भी सुरक्षित नहीं है. केजरीवाल ने विशेष रूप से दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर मेट्रो केबल की चोरी का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि अगर राजधानी में मेट्रो की केबल भी सुरक्षित नहीं रह सकती, तो दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठते हैं.
अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखते हुए कहा; ''अमित शाह दिल्ली में यह क्या हो रहा है. आज यह स्थिति हो गई है कि दिल्ली मेट्रो की केबल भी चोरी हो गई है. यदि दिल्ली मेट्रो की केबल भी सुरक्षित नहीं है, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते हैं. तो दिल्ली में कुछ भी सुरक्षित नहीं है.'' उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने की अपील की और कहा कि इस स्थिति को सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं.