उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में आज से चलेंगी 10 मेला स्पेशल ट्रेन, यहां रूट चार्ट - MAHA KUMBH MELA SPECIAL TRAIN

बनारस-प्रयागराज रामबाग और काठगोदाम-झूंसी मेला विशेष गाड़ी चलाई जाएगी.

ETV Bharat
बनारस से चलेंगी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 1, 2025, 7:08 AM IST

वाराणसी :महाकुम्भ के पावन अवसर पर 01 फरवरी को पूर्वोत्तर रेलवे से 10 महाकुम्भ मेला विशेष गाड़ियां चलाई जायेंगी. इन मेला विशेष ट्रेनों के दोनों तरफ इंजन लगाया गया है. बता दें कि प्रयागराज आए श्रद्धालु यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए 31 जनवरी को 16.00 बजे तक पूर्वोत्तर रेलवे के झूंसी एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनों से 08 नियमित ट्रेनें, 17 विशेष गाड़ियां तथा 01 रिंग रेल सहित कुल 26 ट्रेनें चलाई गई हैं.

इसी प्रकार, झूंसी एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनों से 30 जनवरी को गोरखपुर के लिए 17, भटनी के लिए 07, बलिया एवं छपरा के लिए 05-05, मऊ एवं बनारस के लिए 03-03, वाराणसी सिटी एवं गाजीपुर सिटी के लिए 02-02, औंड़िहार एवं आजमगढ़ के लिए 01-01 तथा 02 रिंग रेल सहित कुल 48 विशेष ट्रेनें तथा 11 अन्य ट्रेनें चलाई गई थीं.

बनारस से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियां :

  • 01 फरवरी, 2025 को 05109 बनारस-झूंसी मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 08.00 बजे चलाई
    जायेगी.
  • 01 फरवरी, 2025 को 05105 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 12.30
    बजे चलाई जायेगी.
  • 01 फरवरी, 2025 को 05111 बनारस-झूंसी मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 16.45 बजे चलाई
    जायेगी.
  • 01 फरवरी, 2025 को 05107 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 20.30
    बजे चलाई जायेगी.


    काठगोदाम से चलने वाली मेला विशेष गाड़ी :
  • 01 फरवरी, 2025 को 05312 काठगोदाम-झूंसी मेला विशेष गाड़ी, काठगोदाम से 13.50 बजे
    चलाई जायेगी.

    कासगंज से चलने वाली मेला विशेष गाड़ी :
  • 01 फरवरी, 2025 को 05314 कासगंज-झूंसी मेला विशेष गाड़ी, कासगंज से 19.50 बजे चलाई
    जायेगी.

    प्रयागराज रामबाग से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियाँ :
  • 01 फरवरी, 2025 को 05108 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से
    07.00 बजे चलाई जायेगी.
  • 01 फरवरी, 2025 को 05106 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से
    16.30 बजे चलाई जायेगी.

    झूंसी से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियाँ :
  • 01 फरवरी 2025 को 05110 झूंसी-बनारस मेला विशेष गाड़ी, झूंसी से 12.45 बजे चलाई
    जायेगी.
  • 01 फरवरी 2025 को 05112 झूंसी-बनारस मेला विशेष गाड़ी, झूंसी से 21.00 बजे चलाई
    जायेगी.

यह भी पढ़ें :लाइव प्रयागराज महाकुंभ 20वां दिन; घाटों पर तड़के से ही स्नान के लिए पहुंचने लगे श्रद्धालु, प्रशासन ने शुरू की तीसरे अमृत स्नान की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details