जशपुर:पंचायत चुनाव के लिए नामाकंन पत्र भरने के आखिरी दिन सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के साथ रैली निकाली. इस रैली में जिले के भाजपा के दोनों विधायक रायमुनि भगत और गोमती साय के साथ पार्टी के जिला मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, जिलाध्यक्ष भरत साय शामिल हुए.
जशपुर में भाजपा का नामांकन रैली: भाजपा की नामाकंन रैली शहर के बोखो सरदार मार्केट में स्थित रियासत कालीन काली माता मंदिर से शुरू हुई. प्रत्याशियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ काली माता और भगवान बालाजी का आर्शीवाद लिया और जिला पंचायत ऑफिस के लिए रवाना हुए. रैली ढोल-नगाड़े के साथ जयस्तंभ चौक, सिटी कोतवाली होते हुए दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमास्थल तक पहुंची. यहां प्रत्याशियों और भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जूदेव की प्रतिमा पर सिर झुकाकर आर्शीवाद लिया और नामांकन दाखिल किया.
भाजपा विधायकों ने किया जीत का दावा: पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने कहा कि भाजपा समर्थित प्रत्याशी और कार्यकर्ता केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों के साथ विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन, पीएम आवास, धान खरीदी जैसी योजनाएं भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.
जशपुर पंचायत चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों का नामांकन (ETV Bharat Chhattisgarh)
जशपुर विधायक रायमुनि भगत ने कहा कि नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विकास ही भाजपा का प्रमुख मुद्दा होगा. आदिवासी बाहुल्य जशपुर जिले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के एक साल के दौरान हुए ऐतिहासिक विकास कार्य भाजपा की जीत की बुनियाद बनेगी.
जशपुर पंचायत चुनाव में बीजेपी की रैली (ETV Bharat Chhattisgarh)
जशपुर जिला पंचायत चुनाव में पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के खिलाफ खड़े हुए भाजपा के ही दूसरे कार्यकर्ताओं के मामले में जवाब देते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष भरत सिंह ने कहा कि जिला पंचायत चुनाव पार्टी चिन्ह पर नहीं लड़ा जा रहा है. इसलिए समर्थित प्रत्याशियों को बागी कहना ठीक नहीं होगा. जिले में जो भी स्थिति है उसकी रिपोर्ट बनाकर पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को भेजा जाएगा. इस मामले में प्रदेश नेतृत्व का निर्णय ही अंतिम होगा.
दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा के पास भाजपा प्रत्याशी और कार्यकर्ता (ETV Bharat Chhattisgarh)