जयपुर.जिले की दो लोकसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार सुबह 11 बजे अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुरू हुई. जयपुर जिले में जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट आती हैं और उनके नामांकन पत्र जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में दाखिल किए जाएंगे. पहले दिन बुधवार को दोनों लोकसभा सीटों पर राइट टू रिकॉल पार्टी के एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किए.
जयपुर शहर लोकसभा सीट के लिए नामांकन प्रथम तल पर कमरा नंबर 103 में लिए जाएंगे. प्रत्याशी मैन गेट नंबर 2 से प्रवेश कर पोर्च की सीढ़ियों से होकर कमरा नंबर 103 में जा सकेगा. वहीं जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के लिए नामंकन भूतल पर कमरा नंबर 6 में जमा किए जाएंगे. जयपुर ग्रामीण सीट के लिए प्रत्याशी मैन गेट 1 से प्रवेश कर चैनल गेट नंबर 1 से कमरा नंबर 6 में नामांकन दाखिल कर सकेगा. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया की नामांकन की प्रक्रिया 27 मार्च तक चलेगी. इस दौरान 23 से 25 मार्च तक अवकाश होने के कारण नामांकन नहीं लिए जाएंगे.
कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि चुनाव के दौरान आचार संहिता की सख्ती से पालना की जाएगी और इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से अलग-अलग टीमें भी बनाई गई हैं. इसके अलावा सी विजिल एप पर भी आम जनता आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर शिकायत कर सकती है. सी विजिल एप पर आने वाली शिकायतों का निपटारा 100 मिनट में किया जाता है. उन्होंने बताया कि 1950 हमारा हेल्पलाइन नंबर है. इस नंबर पर भी आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित शिकायत की जा सकती है. इसके अलावा जिला कलेक्ट्रेट में भी कंट्रोल रूम भी बनाया गया है.