गया: बिहार के गया लोकसभाक्षेत्र के चुनाव को लेकर आज से सरगर्मी बढ़ेगी. प्रमुख दलों के प्रत्याशी नामांकन तिथि के अंतिम दिन अपना नामांकन दाखिल करेंगे. एनडीए से हम प्रत्याशी के रूप में जीतन राम मांझी तो इंडिया गठबंधन से आरजेडी प्रत्याशी के रूप में कुमार सर्वजीत नामांकन करेंगे. इस दौरान एनडीए और इंडिया गठबंधन के दिग्गजों का गया में जुुटान होगा. दोनों दलों के प्रत्याशियों के समर्थथ में गांधी मैदान और गया कॉलेज खेल परिसर में कार्यक्रम भी तय कर रखे गए हैं.
जीतनराम मांझी और कुमार सर्वजीत का नामांकन: लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत गया लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए गुरुवार को नामांकन की अंतिम तिथि है. नामांकन की अंतिम तिथि के दिन ही एनडीए और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इंडिया गठबंधन की ओर से हम के प्रत्याशी के रूप में जीतन राम मांझी और इंडिया गठबंधन से राजद प्रत्याशी के रूप में कुमार सर्वजीत नामांकन दाखिल करेंगे. दोनों के नामांकन को लेकर बड़ी तैयारी की गई है.
दिग्गजों का होगा जुटान:पूर्व सीएम और हम से गया लोकसभा प्रत्याशी के रूप में जीतन राम मांझी और कुमार सर्वजीत के नामांकन को लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन की ओर से कई बड़े नेता इसमें शामिल होंगे. एनडीए की ओर से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, लोजपा (रामविलास) सांसद चिराग पासवान, डॉक्टर संजय जयसवाल, डॉक्टर मंगल पांडे, डॉक्टर प्रेम कुमार, जीवेश मिश्रा समेत अन्य नेता शामिल होगें. हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन मुख्य रूप से नामांकन सभा को लेकर तैयारी में भी जुटे हुए हैं.
गांधी मैदान और गया कॉलेज के खेल परिसर में सभा:एनडीए और महागठबंधन दोनों के ही प्रत्याशी जो मैदान में उतरेंगे, वे एक-दूसरे से कमतर नहीं है. यही वजह है कि एक ओर जहां गया के गांधी मैदान में नामांकन की प्रक्रिया के साथ-साथ जीतनराम मांझी के समर्थन में एक बड़ी सभा होगी, जिसमें डिप्टी सीएम से लेकर कई बड़े दिग्गज शिरकत करेंगे. वहीं गया कॉलेज खेल परिसर में कुमार सर्वजीत की सभा बताई जाती है, जिसमें आरजेडी और कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होंगे.