बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया सीट के लिए जीतनराम मांझी और कुमार सर्वजीत आज करेंगे नामांकन, जनसभा के जरिये दिखाएंगे दम - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Gaya Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव के पहले फेज के नामांकन का आज अंतिम दिन है. गया सीट के लिए आज एनडीए कैंडिडेट जीतनराम मांझी और आरजेडी प्रत्याशी कुमार सर्वजीत पर्चा दाखिल करेंगे. इस दौरान दोनों गठबंधन के बड़े नेताओं की मौजूदगी देखने को मिलेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 28, 2024, 8:35 AM IST

Updated : Mar 28, 2024, 8:43 AM IST

गया: बिहार के गया लोकसभाक्षेत्र के चुनाव को लेकर आज से सरगर्मी बढ़ेगी. प्रमुख दलों के प्रत्याशी नामांकन तिथि के अंतिम दिन अपना नामांकन दाखिल करेंगे. एनडीए से हम प्रत्याशी के रूप में जीतन राम मांझी तो इंडिया गठबंधन से आरजेडी प्रत्याशी के रूप में कुमार सर्वजीत नामांकन करेंगे. इस दौरान एनडीए और इंडिया गठबंधन के दिग्गजों का गया में जुुटान होगा. दोनों दलों के प्रत्याशियों के समर्थथ में गांधी मैदान और गया कॉलेज खेल परिसर में कार्यक्रम भी तय कर रखे गए हैं.

Jitan Ram Manjhi

जीतनराम मांझी और कुमार सर्वजीत का नामांकन: लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत गया लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए गुरुवार को नामांकन की अंतिम तिथि है. नामांकन की अंतिम तिथि के दिन ही एनडीए और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इंडिया गठबंधन की ओर से हम के प्रत्याशी के रूप में जीतन राम मांझी और इंडिया गठबंधन से राजद प्रत्याशी के रूप में कुमार सर्वजीत नामांकन दाखिल करेंगे. दोनों के नामांकन को लेकर बड़ी तैयारी की गई है.

Kumar Sarvjeet

दिग्गजों का होगा जुटान:पूर्व सीएम और हम से गया लोकसभा प्रत्याशी के रूप में जीतन राम मांझी और कुमार सर्वजीत के नामांकन को लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन की ओर से कई बड़े नेता इसमें शामिल होंगे. एनडीए की ओर से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, लोजपा (रामविलास) सांसद चिराग पासवान, डॉक्टर संजय जयसवाल, डॉक्टर मंगल पांडे, डॉक्टर प्रेम कुमार, जीवेश मिश्रा समेत अन्य नेता शामिल होगें. हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन मुख्य रूप से नामांकन सभा को लेकर तैयारी में भी जुटे हुए हैं.

गांधी मैदान और गया कॉलेज के खेल परिसर में सभा:एनडीए और महागठबंधन दोनों के ही प्रत्याशी जो मैदान में उतरेंगे, वे एक-दूसरे से कमतर नहीं है. यही वजह है कि एक ओर जहां गया के गांधी मैदान में नामांकन की प्रक्रिया के साथ-साथ जीतनराम मांझी के समर्थन में एक बड़ी सभा होगी, जिसमें डिप्टी सीएम से लेकर कई बड़े दिग्गज शिरकत करेंगे. वहीं गया कॉलेज खेल परिसर में कुमार सर्वजीत की सभा बताई जाती है, जिसमें आरजेडी और कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होंगे.

गया में मुकाबला होगा कड़ा:फिलहाल गया लोकसभा क्षेत्र के लिए रणभेरी बज चुकी है और नामांकन के साथ ही अब चुनावी सरगर्मी दिखेगी. गुरुवार से ही एनडीए और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी ताल ठोकेंगे और अपनी शक्ति दिखाएंगे. गया के गांधी मैदान में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में बड़ा पंडाल बनाया गया है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को एनडीए और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में बड़ी सभा आयोजित है.

ये भी पढ़ें:

जीतनराम मांझी होंगे गया से NDA उम्मीदवार, RJD के कुमार सर्वजीत से होगा सामना - Jitan Ram Manjhi Fight from Gaya

पहले फेज की 4 सीटों पर RJD के उम्मीदवार तय, लालू-तेजस्वी ने सौंपा सिंबल

'2024 के बाद अब दोबारा देश में चुनाव नहीं होगा, यह बात सच नहीं हुई तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा', ये क्या बोल गए RJD उम्मीदवार - RJD Kumar Sarvjeet

Last Updated : Mar 28, 2024, 8:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details