दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रंग-बिरंगे फूलों से महका नोएडा स्टेडियम, 3 दिनों तक चलेगा फ्लावर शो - नोएडा प्राधिकरण

Noida flower show: नोएडा प्राधिकरण की ओर से इस बार 36वीं बार पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. मेले में मुख्य आकर्षण विभिन्न प्रजाति के फूलों द्वारा निर्मित राम मंदिर मॉडल, हिरन, धनुष एवं अन्य आकर्षक स्कल्पचर हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 23, 2024, 7:05 PM IST

3 दिनों तक चलेगा फ्लावर शो

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा स्टेडियम रंग-बिरंगे फूलों से सराबोर हो चुका है. रामलीला ग्राउंड में शुक्रवार से तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. 36वें वार्षिक नोएडा पुष्प प्रदर्शनी बसंत उत्सव के नाम की इस प्रदर्शनी में तमाम सरकारी और गैर सरकारी संस्था भाग ले रही है. मेले में मुख्य आकर्षण विभिन्न प्रजाति के फूलों द्वारा निर्मित राम मंदिर मॉडल, हिरन, धनुष एवं अन्य आकर्षक स्कल्पचर हैं, जो फूलों द्वारा ही तैयार किए गए हैं.

रंग-बिरंगे फूलों से महका नोएडा स्टेडियम

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने बताया कि प्राधिकरण की ओर से इस बार 36वीं बार पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. मुख्य आकर्षण उद्यान एवं लैंड-स्केपिंग प्रतियोगिता, सब्जियों पर नक्काशी कला, रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता, पुष्प प्रतियोगिता, बोन्साई, कैक्टस और समुलेट्स, फोलिऐज एवं सजावटी पुष्पाकृतियों, हंगिंग बास्केट्स, वर्टिकल गार्डन, गमलों का संयाकलन एवं इकेबाना है. नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग ने जैपनीज गार्डन भी तैयार किया है.

उन्होंने बताया कि इस उत्सव की भव्यता इसी बात से आंकी जा सकती है कि 80 से अधिक स्टॉल उद्यान प्रेमियों के स्वागत के लिए तैयार है, जिनमें 38 नर्सरी है और कुछ तो कलिम्पोंग और भीमताल से आए हैं. बीज, खाद, पौध, खेती के औजार, उद्यान का सजावटी सामान, कीटनाशक गमले सभी कुछ उपलब्ध है. गत महीने में अत्याधिक सर्दी के बावजूद, विभिन्न वर्गो में लगभग 3500 एन्ट्री है. घरेलु कचरे को काले सोने (ओर्गेनिक खाद) में बदलने की विधि भी समझाई जा रही हैं.

पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन

पुष्प प्रदर्शनी के उद‌घाटन के समय पंच वाद्य यन्त्र बजायें गए. इसके उपरान्त CRPF Band द्वारा भी प्रस्तुतिकरण किया गया. जो प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण केन्द्र रहा. सांस्कृतिक कार्यक्रम आज और कल शाम को आयोजित किया जायेगा, जिसमें कथक नृत्य तथा लाफ्टर कोमेडियन द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत लिये जाएंगे.

बच्चों द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता 25 फरवरी को सुबह नौ बजे से ग्यारह बजे तक होगा. इसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चे भाग ले सकेंगे . 25 फरवरी को शाम साढ़े चार बजे से प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगियों एवं उद्यान विभाग के उत्कृष्ठ कार्य करने वाले उद्यान-कर्मियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा.

पुष्प प्रदर्शनी बसंत उत्सव का आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details