मंदिर में हो रही पूजा को पुलिस ने जबरन रुकवाया नई दिल्ली/नोएडा:एक तरफ देश में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्सव का माहौल है. वहीं, दूसरी तरफ ग्रेटर नोएडा के एक मंदिर में हो रही देव पूजा को पुलिस ने जबरन रूकवा दिया है. साथ ही पुलिस मंदिर के महंत को जबरन चौकी ले गई. इस मामले में मंदिर के पुजारी ने पुलिस पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है.
घटना के बारे में जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी ने बताया कि बुधवार को मंदिर परिसर में हनुमान जी की मूर्ति की पूजा की जा रही थी, तभी चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और वहाँ हो रही पूजा को रुकवा दिया. उसके बाद पुलिस मंदिर के प्रमुख महंत के साथ धक्का मुक्की की और जबरन चौकी ले गए.
पुजारी ने बताया कि मंदिर के बराबर से पीछे वेयरहाउस के लिए 16 फुट का रास्ता दिया गया है, लेकिन वेयरहाउस वाले जबरन मंदिर की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. पुजारी ने पुलिस पर साठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि वेयरहाउस वालों के कहने पर ही पुलिस ने पूजा रूकवाई. पुजारी ने कहा कि अब वह उच्च अधिकारियों से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे. यदि आवश्यकता पड़ी तो धरना प्रदर्शन भी करेंगे.
वहीं, इस मामले पर बादलपुर पुलिस ने बताया कि धूम मानिकपुर गांव में मंदिर परिसर के पास एक भूमि को लेकर सरकार बनाम धर्मपाल शौकत अली आदि का विवाद हाई कोर्ट में चल रहा है. इस जमीन पर बुधवार को एक देव प्रतिमा कुछ व्यक्तियों के द्वारा रखी गई थी. देव प्रतिमा को सम्मान पूर्वक मंदिर में रखवा दिया गया है. एसडीएम दादरी व एसीपी द्वितीय सेंट्रल नोएडा की टीम ने मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था की जानकारी ली है. वहीं पुलिस ने बताया कि महंत के द्वारा किसी प्रकार की अभद्रता की बात नहीं बताई गई है. फिर भी उच्च अधिकारियों के द्वारा सभी तथ्यों के आधार पर जांच कराई जाएगी.