दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के सात मददगारों को दबोचा, परिवार को बंधक बनाकर की थी लूट - ROBBERY CASE IN NOIDA

नोएडा पुलिस ने नये साल से पहले मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, एनसीआर में कई वारदात को दे चुके हैं अंजाम

नोएडा पुलिस ने मददगार पकड़े
नोएडा पुलिस ने मददगार पकड़े (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 30, 2024, 10:43 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर-30 स्थित कारोबारी के घर में परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले चारों बदमाशों को मदद करने वाले सात आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसमें पांच महिलाएं शामिल हैं. इनके पास से एक लाख 45 हजार रुपये की नकदी, आधार और पेन कार्ड सहित अन्य सामान बरामद हुआ है.

एडीसीपी नोएडा मनीष मिश्र ने बताया कि चारों बदमाशों से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि लूट की रकम उन्होंने परिवार के कुछ सदस्यों को खर्च करने के लिए दी है. परिवार के सदस्यों को योजना की पूरी जानकारी थी. सभी ने वारदात के बाद बदमाशों को छिपने में मदद की और पुलिस को गुमराह करते रहे. इसके बाद मददगारों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई और सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. सातों मददगारों का नाम घायल बदमाशों ने ही बताया था. वारदात करने के पहले और बाद में बदमाश सातों के संपर्क में थे. सभी आरोपी महज तीसरी और पांचवीं पास हैं. सातों का पुलिस आपराधिक इतिहास पता कर रही है.

पुलिस मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले अलग-अलग इलाकों में पुलिस की इन बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई थी. इन बदमाशों ने एनसीआर में अलग-अलग जगहों पर कई वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर 58 नोएडा पुलिस व मोबाइल स्नेचर के बीच मुठभेड़ हो गई है.

29 दिसंबर की देर रात थाना सेक्टर 58 पुलिस बल द्वारा आगामी नववर्ष के दृष्टिगत अपराधों की रोकथाम एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जयपुरिया चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान सामने से एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति आता दिखाई दिया. जिसको रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं रुका और भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस टीम ने उसका पीछा किया. जल्दबाजी में मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराकर गिर गई और बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की. जिसमें बदमाश घायल हो गया. जिसकी पहचान चेतन कुमार गुप्ता, निवासी खोडा कॉलोनी, गाजियाबाद के रूप में हुई है. आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल और 10 चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.

पुलिस ने बताया कि बरामद मोबाइल फोनों में से एक मोबाइल फोन थाना सेक्टर 58 इलाके से लूटा गया था. बदमाश के आपराधिक इतिहास की जानकारी व अन्य कार्रवाई की जा रही है. यह बदमाश कई दिनों से वांछित चल रहा था. उसकी तलाश पुलिस कर रही थी. एक अन्य मामले में नोएडा के थाना फेस 3 पुलिस की चेकिंग के दौरान एक बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई. जिसमें बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. उसे गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से एक अवैध हथियार बरामद किया गया है. बदमाश एनसीआर में वाहन चोरी और मोबाइल स्नैचिंग करने का अपराध करता है. इस पर एनसीआर के अलग अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, दो नाबालिग सहित 5 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details