दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्कूटी पर अश्लील वीडियो बनाने वाली दो युवतियों व युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कटा था 33 हजार का चालान - Obscene video on scooter case - OBSCENE VIDEO ON SCOOTER CASE

Obscene video on scooter case: नोएडा पुलिस ने स्कूटी पर अश्लील वीडियो बनाने वाली दो युवतियों व युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपियों का 33 हजार का चालान काटा गया था, जिस पर उन्होंने इसका भुगतान करने में असमर्थता जताई थी.

Obscene video on scooter case
Obscene video on scooter case

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 28, 2024, 7:19 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में होली के मौके पर अश्लील वीडियो बनाने वाली स्कूटी सवार दो युवतियों और स्कूटी सवार युवक को गुरुवार को थाना सेक्टर-113 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हाल ही में इनका होली का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद ट्रैफिक विभाग ने यातायात नियम तोड़ने के लिए इनका 33 हजार रुपये का चालान भी किया था.

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के वेदवन पार्क के पास होली के दिन स्कूटी पर सवार एक युवक और दो युवतियों ने अश्लील वीडियो बनाई और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने यूपी पुलिस को टैग कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. इसके बाद थाना सेक्टर 113 में तैनात उपनिरीक्षक ओमवीर सिंह ने इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया और गुरुवार को तीनों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही घटना में प्रयुक्त स्कूटी को भी जब्त कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में बेटे ने पीटकर पिता को मौत के घाट उतारा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

युवतियों ने चालान कटने की सूचना मिलने के इससे बचने की कोशिश करते हुए कहा था कि वे गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उनके पास चालान भरने के पैसे नहीं है. यदि लोगों को उनके वीडियो में अश्लीलता नजर आई है तो वे आगे से ऐसा नहीं करेंगी. कुछ समय पहले इन्हीं युवतियों का वीडियो दिल्ली मेट्रो में भी वायरल हुआ था.

इनमें से एक युवती के इंस्टाग्राम पर दो अकाउंट हैं, जिनके क्रमश: 40 हजार और तीन लाख फॉलोवर्स हैं. साथ ही यूट्यूब पर भी दो चैनल हैं, जिनमें पहले में एक लाख और दूसरे में साढ़े आठ लाख सब्सक्राइबर्स हैं. आरोपी युवती ने बताया कि वह युवक व अन्य आरोपी युवती से 15 दिन पहले ही मिली है. दोनों ने कहा कि उनके पास इतने पैसे नहीं कि वे चालान का राशि का भुगतान कर सकें.

यह भी पढ़ें-नोएडा के CA को बेंगलुरु पुलिस ने IGI एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार, 168 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का है मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details