दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

टेस्ट ड्राइव के बहाने लूट ले गए थे कार, नोएडा पुलिस ने 15 दिन बाद 3 छात्रों को किया गिरफ्तार - NOIDA CAR LIFTER ARRESTED

NOIDA CRIME: नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने ट्रायल के बहाने कार लूट करने वाले तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

नोएडा में कार लूट करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार
नोएडा में कार लूट करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 11, 2024, 5:11 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नॉलेज पार्क पुलिस ने तीन ऐसे छात्रों को गिरफ्तार किया, जो गाड़ी को ट्रायल पर लेने के बहाने चोरी की घटना को अंजाम देते थे. आरोपियों ने बीते 26 सितंबर को गाड़ी का ट्रायल लेने के बहाने कार चोरी कर फरार हो गए थे. पुलिस ने इस मामले में चोरी हुई कार को बरामद कर लिया है. साथ ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

दरअसल, 26 सितंबर को थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र अंतर्गत आरोपी कार खरीदने की बात कहकर हुंडई की वेन्यू कार ट्रायल लेने के बहाने लेकर भाग गए. इस संबंध में पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आगे की जांच शुरू की.

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि नॉलेज पार्क पुलिस ने ट्रायल के बहाने कार लूट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. इन आरोपियों की पहचान थाना ईकोटेक के बरसात गांव निवासी श्रेय नागर, थाना कासना के फजायलपुर गांव निवासी दीपांशु भाटी और ईकोटेक 1 थाना के इमलियाका गांव निवासी अनिकेत नागर के रूप में हुई है.

नोएडा में कार लूट करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार (ETV BHARAT)

एडीसीपी ने बताया कि तीनों गिरफ्तार आरोपी छात्र हैं. इन्होंने लगभग 15 दिन पहले तुगलपुर के पास एक ब्रोकर से गाड़ी खरीदने के दौरान कार चोरी की वारदात को अंजाम दिया. तीनों छात्र पहले ब्रोकर के पास पहुंचे और फिर कार का ट्रायल लेने की बात की. ट्रायल लेने के दौरान ही आरोपी गाड़ी को लेकर फरार हो गए थे. पुलिस ने जांच के दौरान काफी सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को तीन आरोपियों को नॉलेज पार्क क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई हुंडई वेन्यू कार को बरामद कर लिया है.

आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि यह तीनों अलग-अलग कॉलेज में पढ़ते हैं और दोस्त हैं. इन्होंने गाड़ी को इसलिए लूटा था ताकि ये उससे घूम फिर सकें और मौज मस्ती कर सकें. जिस समय इन्होंने यह कार लूटी थी उस समय इन्होंने कार बाजार के मालिक को बाहर धक्का देकर गिरा दिया था और कार लेकर फरार हो गए थे.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली-NCR में चोरी की लग्जरी गाड़ियों की चेसिस नंबर बदलकर बेचने वाला चार गिरफ्तार, बी-फॉर्मा का स्टूडेंट है आरोपी
  2. गाड़ी चोरी होने की फर्जी एफआईआर दर्ज कराता था शातिर, जांच के दौरान दिल्ली पुलिस ने दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details