नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में नकली दवा बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. इस मामले में नोएडा के थाना फेस-3 पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से 94 नकली बायल, प्रतिबंधित इंजेक्शन, ड्रग मेफेन्टरमाइन सल्फेट इंजेक्शन बरामद हुआ है. फिलहाल मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है.
दरअसल, गुरुवार को थाना फेस-3 पुलिस ने गोपनीय सूचना पर चैकिंग के दौरान नकली दवा बेचने वाले आरोपी को सेक्टर-68 से गिरफ्तार किया. आरोपित की पहचान चन्द्रशेखर के रूप में हुई है. आरोपी के कब्जे से 94 नकली बायल, प्रतिबंधित इंजेक्शन,ड्रग मेफेन्टरमाइन सल्फेट इंजेक्शन बरामद हुआ है.
नोएडा पुलिस ने नकली दवा बेचने वाले आरोपी को दबोचा (ETV BHARAT) नकली दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़ की जाने के संबंध में डीसीपी सेंट्रल जोन शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के आपराधिक इतिहास के साथ ही इस गैंग में और कितने लोग शामिल हैं?, इसके द्वारा इस तरह की वारदात कब से की जा रही है?. इसके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही पकड़ा गया आरोपी नकली दवाओं को कहां से खरीदना है, और कहां-कहां बेचने का कारोबार करता है, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है.
डीसीपी ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नोएडा-एनसीआर में बरामद सामानों को बेचता है. आरोपी द्वारा किन-किन जगहों पर सप्लाई देनी थी, इसकी भी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस तरह की दवाओं को बेचने वालों के संबंध में इंटेलिजेंस और लोकल पुलिस को लगाया गया है, ताकि लोगों के स्वास्थ्य और जीवन से खिलवाड़ करने वाले लोगों पर शिकंजा कसा जा सके.
ये भी पढ़ें:
- दिल्ली के दो प्राइवेट हॉस्पिटल में RAID: किडनी-कैंसर की 8 करोड़ की नकली दवाइयां सीज
- गाजियाबाद एक करोड़ कीमत की संदिग्ध नकली दवा बरामद, शुगर, बीपी और गैस पेशेंट सावधान