दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: करोड़ों के जीएसटी फर्जीवाड़े में शामिल 16 आरोपियों पर लगा गैंगस्टर - GST fraud case Noida

नोएडा पुलिस ने करोड़ों के जीएसटी फर्जीवाड़े में शामिल 16 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है. अब आरोपियों की चल और अचल संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा.

राम बदन सिंह, डीसीपी, नोएडा
राम बदन सिंह, डीसीपी, नोएडा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 30, 2024, 7:50 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:15 हजार करोड़ रुपये से अधिक के जीएसटी फर्जीवाड़े में शामिल 16 अन्य आरोपियों के खिलाफ नोएडा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत सोमवार को कार्रवाई की है. अब आरोपियों की चल और अचल संपत्ति की पहचान कर उसे कुर्क किया जाएगा. जिन आरोपियों की मामले में गिरफ्तारी हुई है, उनमें कई अरबपति कारोबारी भी शामिल हैं.

जिन पर गैंगस्टर लगा है, उनमें अरबपति संजय ढींगरा, मयंक ढींगरा, कनिका ढींगरा, संजय जिंदल, शुभम जिंदल, तरुण जिंदल, ऋषभ जैन, तुषार गुप्ता, अजय शर्मा, कुणाल उर्फ गोल्डी, विकास डबास, संजय गर्ग, पुनीत कुमार, मयूर नागपाल, चारू नागपाल और दीपक सिंघल शामिल हैं. जांच अधिकारी ने सोमवार को आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट के तहत कार्रवाई होने की पुष्टि की.

राम बदन सिंह, डीसीपी, नोएडा (Etv Bharat)

33 आरोपियों के खिलाफ पहले ही गैंगस्टर ऐक्ट के तहत कार्रवाई कर चुकी पुलिस

जीएसटी मामले में अबतक 49 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. 33 आरोपियों के खिलाफ पुलिस पहले ही गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर चुकी है. बीते साल जून में नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया था, जो कागजों पर फर्जी कंपनी और फर्म बनाकर फर्जी तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट लेकर सरकार को अरबों रुपये का नुकसान पहुंचा रहा था. आरोपियों ने कई शहरों में सौ से अधिक कंपनी बनाई, जिनका वजूद सिर्फ कागजों पर रहता था.

सवा साल से हो रही है आरोपियों की गिरफ्तारी

बीते सवा साल से इस मामले में लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है. इस मामले में सलाखों के पीछे पहुंचे किसी भी आरोपी की जमानत अभी तक नहीं हो सकी है. बीते माह ही मामले में शामिल सभी 49 आरोपियों की जमानत इलाहाबाद उच्च न्यायालय से खारिज की गई थी. अब नोएडा पुलिस संजय ढींगरा, मयंक ढींगरा, कनिका ढींगरा और तरुण जिंदल सहित 16 अन्य के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट के तहत कार्रवाई की है.

नोएडा पुलिस के बाद गुजरात सहित अन्य जगहों की पुलिस ने भी इस प्रकार के गिरोह का पर्दाफाश किया. पूरे देश में जीएसटी फर्जीवाड़ा व्यापक स्तर पर किया जा रहा था.

ये भी पढ़ें: नोएडा: 15 हजार करोड़ के जीएसटी फर्जीवाड़ा मामले में अरबपति महिला कारोबारी कोयम्बटूर से गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details