नई दिल्ली/नोएडा:दीपावली को लेकर नोएडा फायर विभाग अग्नि सुरक्षा व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त करने में जुटा है. फायर विभाग ने लोगों को जागरूक करने के लिए एडवाइजरी जारी की. चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि पिछले वर्ष दीपावली के समय 34 आग लगने की घटनाएं हुई थी. इस वर्ष एक भी घटना न हो, इसके लिए पूरी तैयारियां की जा रही है.
अग्नि सुरक्षा को लेकर किया जा रहा जागरुक:दीपावली को सुरक्षित व हानि रहित बनाने के उद्देश्य से नोएडा फायरकर्मियों द्वारा आमजन को अग्नि सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया जा रहा है. आमजन को अग्नि सुरक्षा के संबंध में आवश्यक सुझाव भी दिए जा रहे हैं. चीफ फायर अधिकारी ने बताया कि दीपावली के दौरान शहर में कुल 26 गाड़ियां लगाई जाएगी, जिसमें चार फायर बाइक होगी, दो क्यूआरटी टीम रहेगी. इसके साथ 250 से अधिक फायर कर्मचारियों को तैनात किया गया है.
अग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत दिए गए सुझाव:
- दीया में उतना ही घी या तेल भरें जो आपके रहते हुए पूर्ण रूप से जल जाए.
- त्योहार के अवसर पर बच्चों को घर के बाहर या सुरक्षित स्थान पर ही ग्रीन पटाखों को सावधानी पूर्वक छुड़ाएं.
- दुकान या कार्यालय अथवा कारखानों को बंद करते समय विद्युत मैन स्विच को अवश्य बन्द कर दें.
- रात्रि में सोने से पहले गैस/पीएनजी बंद कर दें.
- आग लगने की सूचना अपनी सोसायटी और कार्यालय के सिक्यूरिटी रूम या गार्ड को भी अवश्य दें.
- सभी हाईराइज भवन, कार्यालय, कारखाना संचालक अपने भवन में लगे फायर सिस्टम को सदैव ऑटो मोड में रखें.
- दीया या मोमबत्ती सुरक्षित स्थान पर ही जलाएं.