उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल के रामगढ़ में खाई में गिरी कार, चुनावी ड्यूटी में लगे नोडल अधिकारी की मौत - Nodal officer car fell into ditch

Nainital Ramgarh road accident, Nodal officer car fell into ditch नैनीताल के रामगढ़ में चुनावी ड्यूटी में लगे नोडल अधिकारी की सड़क हादसे में मौत हो गई. नोडल अधिकारी की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. जिससे उनकी मौत हो गई.

Etv Bharat
नैनीताल के रामगढ़ में खाई में गिरी कार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 19, 2024, 9:03 PM IST

नैनीताल: रामगढ़ में एक कार खाई में गिरने से डॉक्टर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि डॉक्टर चुनाव ड्यूटी में नोडल अधिकारी के रूप में तैनात था. वे बूथ का निरीक्षण कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी.

नैनीताल के रामगढ़ क्षेत्र में गागर के पास कार खाई में गिरने से रामगढ़ सीएचसी में तैनात डॉक्टर गौरव कांडपाल की दर्दनाक मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने कर खाई में गिरने की आवाज सुनकर मौके पर जाकर रेस्क्यू किया. साथ ही घटना की सूचना रामगढ़ पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू का घायल अवस्था में डॉक्टर को खाई से बाहर निकाला. जिसके बाद उसे भवाली प्राथमिक समुदाय केंद्र भेजा. अस्पताल पहुंचने से पहले की डॉक्टर ने दम तोड़ दिया.

रामगढ़ चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू का घायल को खाई से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी मौत हो गई. डॉक्टर रामगढ़ क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के दौरान नोडल अधिकारी थे. वे बूथ का निरीक्षण कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी. घटना के बाद शौक को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

पढे़ं-उत्तराखंड में संपन्न हुआ लोकसभा चुनाव, 53.56% हुई वोटिंग, एक क्लिक में जानिये दिनभर का अपडेट - Uttarakhand Lok Sabha Elections

पढे़ं-उत्तराखंड में 7.71 फीसदी घटा वोटिंग परसेंटेज, हवा हुये निर्वाचन आयोग के दावे, कैंडिडेट्स की बढ़ी चिंता - Uttarakhand Lok Sabha Elections

ABOUT THE AUTHOR

...view details