दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

तिलक नगर कार शोरूम फायरिंग केस में सीसीटीवी फुटेज आया सामने, दो बंदूकधारी कैमरे में कैद, पुलिस के हाथ अब भी खाली - Tilak Nagar Car Showroom Firing

Car Showroom Firing Case: तिलक नगर इलाके में कार शोरूम पर हुई फायरिंग केस में अब तक पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. पुलिस तफ्तीश तो कर रही है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई है. हालांकि मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है.

तिलक नगर कार शोरूम फायरिंग केस में सीसीटीवी फुटेज आया सामने,
तिलक नगर कार शोरूम फायरिंग केस में सीसीटीवी फुटेज आया सामने, (Source: ETV Bharat Reporter)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 8, 2024, 12:05 PM IST

Updated : May 8, 2024, 12:11 PM IST

नई दिल्ली:सोमवार को तिलक नगर इलाके में कार शोरूम पर खुलेआम फायरिंग की वारदात सामने आई. इस मामले में पुलिस जोर शोर से तफ्तीश में जुटी लेकिन अब तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है. मामले में पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली है. पुलिस के सामने सीसीटीटी फुटेज भी है. गवाहों के बयान भी लेकिन अब तक कोई आरोपी पकड़ा नहीं जा सका. हालांकि वेस्ट जिले की अलग-अलग पुलिस यूनिट बदमाशों की तलाश में दिन रात जुटी हुई. इस घटना में घायल सात में से 6 लोग इलाज के बाद घर पहुंच चुके हैं जबकि बीजेपी नेता का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

तिलक नगर कार शोरूम फायरिंग केस में सीसीटीवी फुटेज आया सामने (source: ETV Bharat Reporter)

तिलक नगर फायरिंग मामले में 2 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

सोमवार रात तिलक नगर के एक नामी कार शोरूम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. मामले में अब तक पुलिस को बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्रवीर से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम लगातार बदमाशों के सुराग के लिए जुटी हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार वेस्ट जिले के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड, स्पेशल स्टाफ सहित अन्य पुलिस यूनिट की टीम उन बदमाशों का सुराग पता करने में लगी हुई है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले में सफलता मिलेगी. हालांकि मंगलवार को फायरिंग का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया जिसमें दो बदमाशों के द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम देते हुए देखा जा सकता है. वारदात के बाद बदमाश फरार हो जाते हैं.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में गोलीबारी शीशे पर लगने के बाद उस शीशे के टुकड़े से सात लोगों को चोट आई थी जिसमें एक बीजेपी नेता भी शामिल है. सात में से 6 लोग इलाज के बाद अपने घर जा चुके हैं हालांकि बीजेपी नेता की चोट गंभीर होने की वजह से अब भी उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है इस घटना के पीछे नवीन वाली और अन्य नामी बदमाश गिरोह का नाम सामने आया है जिन्होंने फायरिंग की वारदात के बाद एक पर्ची भी फेंकी थी जिसमें 5 करोड़ की फिरौती मांगने की बात लिखी हुई थी.

ये भी पढ़ें-दिल्ली के तिलक नगर के कार शोरूम में बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, सात लोग घायल

ये भी पढ़ें-सियासत की चक्की में पिस रहे दिल्ली वाले! कहीं पार्किंग की दिक्कत, तो कहीं चोरी हो रही गाड़ियां देखें सुल्तानपुरी की हालत

Last Updated : May 8, 2024, 12:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details