अयोध्या:रामनगरी अयोध्या में धार्मिक परंपरा को आहत करने वाला मामला सामने आया है. नाका क्षेत्र स्थित अमृत बॉटलर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट में तैनात सिक्योरिटी गार्ड पर कंपनी में प्रवेश के दौरान वर्करों के हाथ से कलावा काटने का आरोप लगा है. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. मामला सामने आने पर जहां साधु संतों ने इसका विरोध किया है. वहीं फैक्ट्री के सुरक्षा अधिकारी ने बयान जारी करते हुए माफी मांगी है.
बता दें कि, पूरा मामला 21 सितंबर का बताया जा रहा है. उस दिन कर्मचारी जब फैक्ट्री के अंदर जा रहे थे तभी गेट पर तैनात गार्ड ने सभी से कलावा काटकर अंदर जाने को कहा. जिसका कई कर्मचारियों ने विरोध जताया. साथ ही इसका वीडियो भी बनाकर वायरल कर दिया.
कलावा पर बवाल (video credit ETV Bharat) वहीं विवाद बढ़ने पर कंपनी के सुरक्षा अधिकारी सच्चिदानंद तिवारी ने बयान जारी करते हुए गलती को स्वीकार करते हुए बयान जारी किया है. जिसमें उसने कहा कि, कंपनी की नीति के अनुसार प्रक्रिया क्षेत्र में कड़ा, अंगूठी, ब्रेसलेट और कलाई घड़ी पहन कर प्रवेश की अनुमति नहीं है. क्योंकि यह वस्तुएं प्रक्रिया क्षेत्र में गिरकर के पेय पदार्थ को दूषित कर सकती है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना के दिन जब ये निर्देश सुरक्षा गार्ड को दिया गया तो उसने इसे गलत समझ लिया और कलावा काटने की कोशिश करने लगा. जबकि ऐसा कोई निर्देश पहले कभी दिया गया था न ही ऐसा निर्देश आज है ना ही कभी भविष्य में ऐसा निर्देश दिया जाएगा.
वहीं इस घटना पर राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी अचार्य सत्येंद्र दास ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ऐसे अपमान का घोर विरोध करना चाहिए. यह हिंदू समाज का अपमान है जिसने ऐसा कार्य शुरू किया है वह अपराधी है. हम साधु समाज की ओर से मांग करते हैं कि कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: अयोध्या सांसद के बेटे अजित सिंह पर मारपीट का मुकदमा, किसान बोला- अपहरण के बाद चलती कार में पीटा