राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बड़ा हादसा टला : सिंघाना में अनियंत्रित होकर कंटेनर में घुसी सवारियों से भरी रोडवेज बस - ROAD ACCIDENT IN JHUNJHUNU

झुंझुनू के सिंघाना में सवारियों से भरी रोडवेज बस अनियंत्रित होकर कंटेनर में घुस गई.

कंटेनर में घुसी रोडवेज बस
कंटेनर में घुसी रोडवेज बस (ETV Bharat Jhunjhunu)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 21, 2024, 10:59 AM IST

झुंझुनू :सिंघाना के बाईपास सर्किल पर शुक्रवार देर रात को एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे कंटेनर में घुस गई. इस दौरान बस और कंटेनर आगे की साइड से काफी क्षतिग्रस्त हो गए. बस में सवारियां भरी हुई थी, जिन्हें हादसे के बाद दूसरी बस में भेजा गया. गनीमत रही कि हादसे में किसी को व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. हादसे की सूचना पर सिंघाना थानाधिकारी कैलाश चंद यादव मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.

जानकारी के अनुसार रात करीब 2 बजे एक राजस्थान रोडवेज की बस दिल्ली से चलकर चूरू जा रही थी. जब वह सिंघाना स्टैंड से निकली तो स्टैंड से करीब 50 मीटर दूर ही सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गई. हादसे के दौरान बस में बैठी सवारियां चिखने लगी. इसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सवारियों को तुरंत बाहर निकाला गया.

पढ़ें .भांकरोटा अग्निकांड अपडेट : 2 और मरीजों ने तोड़ा दम, हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 14, अज्ञात शवों की शिनाख्त के लिए की जाएगी DNA जांच

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस सिंघाना स्टैंड से सवारी उतारकर चूरू के लिए निकली थी. अचानक बस का संतुलन बिगड़ गया और सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गई. गनीमत रही की बस में सवार लोगों को कोई चोटें नहीं आई. हादसे के दौरान बस व कंटेनर के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से दोनों ड्राइवर को हल्की चोटें आई हैं. हादसे के दौरान सवारियों को दूसरी बस से भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details