झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में जनाधार मजबूत करने में जुटी जदयू, पार्टी प्रत्याशियों के लिए नीतीश कुमार करेंगे चुनाव प्रचार - JDU IN JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

झारखंड में पार्टी को पुनर्जीवित करने के लिए लगातार जदयू नेता जद्दोजहद कर रहे हैं. आगामी चुनाव में नीतीश कुमार झारखंड में प्रचार करने आएंगे.

Nitish Kumar will come to campaign in Jharkhand assembly election
झारखंड जदयू का पोस्टर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 12, 2024, 6:34 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में बाकी पार्टियों की तरह जदयू भी झारखंड में सियासी जमीन तलाशने में जुटी है. कर्यकर्ता एक बार फिर से पार्टी को विधानसभा चुनाव में पुनर्जीवित करने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. बिहार के बाद मिशन झारखंड को लेकर पार्टी गंभीर है. यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन कर एनडीए खेमे से यहां चुनाव लड़ने की तैयारी की गई है.

झारखंड में लगातार जनाधार खो रही जदयू हाल के दिनों में कई ऐसे बड़े चेहरे को पार्टी में शामिल कराने में सफल रही है. जिससे कि चुनावी नैया पार लग जाए. इन सब के बीच आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुट गई है. पार्टी के द्वारा जारी होने वाले घोषणा पत्र को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसके तहत बिहार के तर्ज पर झारखंड में भी शराब बंदी का वादा जदयू करने जा रही है. इसके अलावा राज्य में सुशासन और विकास को गति देने का वादा घोषणा पत्र के जरिए किया जाने वाला है.

नीतीश कुमार समेत कई नेता करेंगे चुनाव प्रचार

आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत पार्टी के कई बड़े चेहरे चुनाव प्रचार करने आएंगे. जदयू महासचिव संतोष सोनी के अनुसार दिल्ली और पटना में आगामी 14-15 अक्टूबर को चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए पार्टी की अहम बैठक बुलाई गई है. जिसमें झारखंड के सभी प्रमुख नेता शामिल होंगे. चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं के आगमन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न केवल जदयू प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे बल्कि एनडीए के सभी प्रत्याशी के समर्थन में वो प्रचार करने झारखंड आएंगे. जानकारी के मुताबिक एनडीए में सीट शेयरिंग का मसला सुलझ चुका है और जदयू, आजसू और लोजपा को साथ लेकर बीजेपी चुनाव मैदान में उतरनेवाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details