गया पहुंचे नीतीश कुमार (ETV Bharat) गया:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को गया पहुंचे. सीएम ने गया धाम में बने पाथ वे (विष्णुपद मंदिर पहुंचने को बनाया गया नया मार्ग) का उद्घाटन किया. वहीं, आगामी 17 सितंबर से शुरु होने वाले विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले का जायजा लिया. सीएम ने गया समाहरणालय में अधिकारियों के साथ अहम बैठक भी की.
पाथ वे का सीएम ने किया उद्घाटन:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को गया में नए बने पाथ वे का उद्घाटन किया. इस पाथवे के शुरू होने से गया जी आने वाले तीर्थयात्रियों को जाम की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा. गयाजी धाम में प्रतिदिन हजारों की संख्या में तीर्थयात्री अपने पितरों को मोक्ष दिलाने की कामना से आते हैं. वहीं, अब तक तीर्थयात्रियों को विष्णुपद जाने के लिए जाम की समस्या से जुड़ना पड़ता था. लेकिन पाथ वे के शुरू हो जाने से तीर्थ यात्रियों को जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी.
पाथ वे का सीएम ने किया उद्घाटन (ETV Bharat) 450 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा: यह पाथ वे 450 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा है. इस पाथ वे के शुरू हो जाने से घुंघरीटांड़ बाईपास मुख्य मार्ग से विष्णुपद मंदिर पहुंचने में तीर्थयात्रियों को आसानी होगी. क्योंकि, इस पाथ वे को इस तरह से बनाया गया है, कि किसी प्रकार के जाम की नौबत नहीं होगी. ऐसे में तीर्थयात्रियों के लिए यह अहम मार्ग साबित होगा, जो उन्हें सीधे विष्णुपद मंदिर को पहुंचाएगा.
विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में पूजा करते सीएम नीतीश (ETV Bharat) 17 सितंबर से पितृपक्ष मेला: गया जी धाम यानी विष्णुपद में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु आते हैं. इस साल 17 सितंबर से शुरू होने वाले पितृपक्ष मेले में लाखों श्रद्धालु इस पाथ वे का लाभ उठा सकेंगे. जल संसाधन विभाग द्वारा 450 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा पाथ वे का निर्माण कराया गया है, इसमें लाइटों की व्यवस्था होगी. वहीं, पार्किंग की भी व्यवस्था रखी जाएगी.
गया पहुंचे नीतीश कुमार (ETV Bharat) विष्णुपद मंदिर में नीतीश कुमार ने की पूजा:विश्व विख्यात पितृपक्ष मेला की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया पहुंचे. वे पटना से गया एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से सीधे विष्णुपद मंदिर गए. विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में पूजा अर्चना की. वहीं, इसके बाद देवघाट से फल्गु ओवर ब्रिज तक बनाए गए 450 मीटर लंबे और 12 मीटर चौड़ा पाथ वे का उद्घाटन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री सीताकुंड पिंडवेदी गए और यहां पर पितृपक्ष मेले की तैयारियों का जायजा लिया.
पितृपक्ष मेला की तैयारियों का सीएम ने लिया जायजा (ETV Bharat) गया समाहरणालय में अधिकारियों के साथ बैठक:वहीं, सीता कुंड का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया समाहरणालय में पहुंचे, जहां पितृपक्ष मेला की तैयारी की समीक्षा बैठक की. इस बैठक में राज्य स्तरीय पदाधिकारी के साथ-साथ गया के डीएम-एसएसपी एवं विभिन्न संबंधित अधिकारी और विष्णुपद के कुछ गयापाल पंडा भी शामिल रहे. पितृ पक्ष मेले में आने वाले तीर्थ यात्रियों को और बेहतर सुविधा कैसे मिले, इस बारे में सीएम ने निर्देशित किया.
ई रिक्शा पर बैठ सीएम ने लिया जायजा: इस बार पितृपक्ष मेले के लिए पाथ वे खास है. देश- विदेश से गया पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों को विष्णु पद मंदिर पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी और जाम की बड़ी समस्या झेलनी पड़ती थी. किंतु, अब पाथ वे का विकल्प होना एक खास कदम है. 450 मीटर लंबे और 12 मीटर चौड़े पाथ वे को मुख्य सड़क मार्ग घुंघरीटांड़ बाईपास से सीधे विष्णु पद मंदिर से जोड़ा गया है. इससे निश्चित तौर पर देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पाथ वे का उद्घाटन किया. वहीं ई-रिक्शा पर बैठकर इसका जायजा भी लिया. मुख्यमंत्री तैयारी से संतुष्ट दिख रहे थे.