बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'हमको काहे बुलाए, हम पार्टी में नहीं..' नीतीश कुमार के खास मंत्री बिजेंद्र यादव क्यों हुए नाराज? - Bijendra Yadav - BIJENDRA YADAV

Bijendra Yadav Angry: नीतीश कुमार के मंत्री बिजेंद्र यादव इतने नाराज हो गए कि उन्होंने जेडीयू में न होने की घोषणा कर दी. पूरा मामला पोस्टर से जुड़ा है. पोस्टर से बिजेंद्र यादव की तस्वीर गायब है इसको लेकर वो खासे नाराज हैं और बड़ा बयान दिया. हालांकि नाराजगी के महज डेढ़ घंटे बाद ही मंत्री अपने बयान से पलट गए और कहा कि मैंने मजाक किया था.

Bijendra Yadav
मंत्री बिजेंद्र यादव नाराज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 16, 2024, 1:40 PM IST

मंत्री बिजेंद्र यादव नाराज (ETV Bharat)

पटना: लोकसभा चुनाव के बाद जदयू की अहम बैठक हो रही है. पटना में पार्टी के कर्पूरी सभागार में कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा की अध्यक्षता में बैठक चल रही है. जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता और कई मंत्री मौजूद हैं. सभी विधानसभा प्रभारी, जिला अध्यक्ष , सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और प्रमंडलीय अध्यक्ष को बैठक में बुलाया गया है. बैठक में भाग लेने के लिए जबबिजेंद्र यादवपार्टी कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि हम जदयू में नहीं हैं.

मंत्री बिजेंद्र यादव नाराज:पोस्टर में तस्वीर नहीं होने से नाराज बिजेंद्र यादव: असल में मामला यह है कि पार्टी कार्यालय में बैठक को लेकर कई नेताओं की तरफ से पोस्टर लगाया गया है, जिसमें बिजेंद्र यादव नजर नहीं आ रहे हैं. इसी को लेकर बिजेंद्र यादव नाराज हो गए. वीरेंद्र यादव से इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि हम जदयू में नहीं है.

"हम जनता दल (यूनाइटेड) में नहीं हैं. हमको काहे बुलाया गया है." -बिजेंद्र यादव, ऊर्जा मंत्री, बिहार

नाराजगी का ये है कारण:बिजेंद्र यादव ने संजय गांधी से यहां तक कहा कि जब पोस्टर में मेरा फोटो नहीं है तो मुझे क्यों बुलाया गया है? संजय गांधी ने कहा कि नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था. उसके बाद बिजेंद्र यादव बैठक में भाग लेने चले गए. हालांकि बिजेंद्र यादव की नाराजगी पर जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा की सीनियर लीडर हैं. उनकी नाराजगी की बात नहीं है. बैठक को लेकर वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि संगठन को मजबूत करने और पार्टी के विस्तार को लेकर चर्चा होगी.

"ऊ नाराज हैं, ई तो हम नहीं जानते हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं तो पार्टी के लिए ठीक नहीं है."- वशिष्ठ नारायण सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, जदयू

बैठक में आने वाले चुनाव को लेकर चर्चा:जदयू की यह अहम बैठक 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर हो रही है. पार्टी में हाल में जो बदलाव किए गए हैं, सभी से फीडबैक लिया जाएगा और उसके आधार पर आगे की रणनीति तैयार होगी.

नाराजगी की खबरों का किया खंडन: जदयू कार्यालय पहुंचे विजेंद्र यादव ने पहले पोस्टर में तस्वीर नहीं होने पर नाराजगी जताई थी. वहीं बैठक से निकलने के बाद वे अपने बयान से पलट गए और कहा मैंने मजाक किया था कोई नाराजगी नहीं है.

ये भी पढ़ें

'चारा घोटाले की उपज हैं तेजस्वी', मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव का लालू एंड फैमिली पर तीखा हमला - BIJENDRA YADAV

ABOUT THE AUTHOR

...view details