दुमका:बिहार में नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल का शुक्रवार को विस्तार हो गया. जिसमें 21 मंत्रियों ने शपथ ली. इनमें बीजेपी कोटे से मंत्री बने डॉ. दिलीप जायसवाल का भी नाम है. डॉ दिलीप जयसवाल का झारखंड से भी गहरा नाता है. उन्होंने अपनी शिक्षा दुमका के संथाल परगना कॉलेज से प्राप्त की. फिलहाल वह किशनगंज में रहते हैं और पूर्णिया-अररिया-किशनगंज सीट से लगातार तीसरी बार विधान परिषद सदस्य हैं. वह एमजीएम मेडिकल कॉलेज, किशनगंज के डायरेक्टर हैं.
दुमका से किया इंटरमीडिएट और ग्रेजुएशन
नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में शामिल डॉ. दिलीप जयसवाल मूल रूप से खगड़िया जिले के रहने वाले हैं. 1978-80 में उन्होंने संथाल परगना कॉलेज, दुमका से इंटरमीडिएट और 1980-83 सत्र में वनस्पति विज्ञान विषय से स्नातक की उपाधि प्राप्त की. उनके कई सहपाठी दुमका में हैं और वे इस बात से बहुत खुश हैं कि वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं. सहपाठियों का कहना है कि दिलीप जयसवाल शुरू से ही मेधावी थे. पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने अन्य शैक्षणिक एवं सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
लगातार तीन बार से जीत रहे चुनाव
आपको बता दें कि डॉ. दिलीप जयसवाल बिहार के पूर्णिया-अररिया-किशनगंज सीट क्षेत्र संख्या 23 से एनडीए प्रत्याशी के रूप में तीन बार से चुनाव जीत रहे हैं. वह बीजेपी के कद्दावर नेता माने जाते हैं. वह लगातार 15 वर्षों तक बिहार प्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष रहे. वर्तमान में वह राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं. इससे पहले वह बिहार राज्य भंडारण निगम के अध्यक्ष रह चुके हैं.