बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजीव प्रताप रूडी के लिए नीतीश कुमार ने छपरा में की चुनावी सभा, जनता से एनडीए उम्मीदवार के लिए मांगा वोट - nitish kumar in chapra

Saran Lok Sabha Seat: छपरा में एनडीए उम्मीदवार सह सांसद राजीव प्रताप रूडी के पक्ष में नीतीश कुमार ने चुनाव प्रचार किया. डेरनी सुतिहार में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने एक बार फिर से लोगों को जंगलराज और परिवारवाद की याद दिलाई और राजीव प्रताप रूडी को जिताने की अपील की.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 12, 2024, 5:38 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (ETV Bharat)

छपरा:सारण के डेरनी सुतिहार पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारने एनडीए प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के लिए चुनावी जनसभा की. यहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए बिहार में किए गए विकास कामों को याद दिलाया और लालू परिवार पर निशाना साधते हुए राजीत प्रताप रूडी को जिताने की अपील की. मौके पर रूडी ने भी रोहिणी आचार्य पर निशाना साधा.

नीतीश कुमार ने बिहार में किए कामों को गिनाया: नीतीश कुमार ने कहा कि छपरा में बिजली, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी काम हुआ है. यहां युवाओं को ट्रेनिंग देने के उद्देश्य से आईटीआई की स्थापना भी की गई है. नीतीश कुमार ने कहा कि हमने महिलाओं के लिए 50% आरक्षण पर काम किया है. राजीव प्रताप रूडी ने भी क्षेत्र में काफी काम किया है और यह आगे और विकास करेंगे.

"विकास का कार्य करना मेरी प्राथमिकता है और हम लगातार इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं. राजीव प्रताप रूडी कार्य करने वाले व्यक्ति हैं और एक बार पुनः उन्हें जिताकर लोकसभा भेजें."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

बच्चों के शिक्षा पर दिया जा रहा ध्यान: नीतीश कुमार ने कहा कि बच्चों को पढ़ाने की दिशा में भी काफी सार्थक प्रयास हुआ है, लगातार स्कूलों का निर्माण किया जा रहा है. बच्चियों के लिए ड्रेस योजना, साइकिल योजना और किताब-कॉपी खरीदने के लिए भी राशि मुहैया कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि छपरा में कर्पूरी ठाकुर छात्रावास है, इसके अलावा अन्य जगहों पर छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है.

राजीव प्रताप रूडी ने रोहिणी पर साधा निशाना: इस दौरान मंच से जनता को संबोधित करते हुए सारण सांसद ने लालू परिवार पर हमला बोला. उन्होंने रोहिणी आचार्य को लेकर कहा कि जो लोग विदेश रहते हैं, जिन्हें छपरा के चार गांव का नाम नहीं पता है, वह हमारे खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. छपरा की जनता सब जानती है और सबको जवाब देगी.

"हम तो यहीं रहते हैं, लेकिन हमारे सामने के लोग बदलते रहते हैं. जिनको यहां के गांव का नाम ठीक से मालूम नहीं है, वह हमारे खिलाफ चुनाव लड़ने चले हैं. मुझे पता है जनता एक बार फिर एनडीए का साथ देगी."-राजीव प्रताप रूडी, सारण सांसद

जनता से राजीव प्रताप रूडी को जिताने की अपील:मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बिहार में चारों तरफ विकास की रोशनी जगमगा रही है. उन्होंने एनडीए के भाजपा उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी को जीतने की अपील की. इस दौरान उन्होंने राजीव प्रताप रूडी को माला पहना कर उनका स्वागत और अभिवादन किया.

सारण के चुनावी मैदान में दिलचस्प मुकाबला:बिहार की सारण लोकसभा सीट पर 5वें चरण में 20 मई को मतदान होने वाला है. यहां लालू प्रसाद यादव ने अपनी लाडली बेटी रोहिणी आचार्य को पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ मैदान में उतारा है, जिस कारण सारण लोकसभा हॉट सीट बनी हुई है.

ये भी पढ़ें:

'वो लालू यादव की सुपुत्री न होती तो कोई पहचानता भी नहीं', रोहिणी से जुड़े सवाल पर भड़क उठे रूडी - Rajiv Pratap Rudy

आज सारण और गोपालगंज में नीतीश कुमार की रैली, पटना में PM मोदी के रोड शो में भी शामिल होंगे CM - Nitish Kumar Rally

ABOUT THE AUTHOR

...view details