छपरा:सारण के डेरनी सुतिहार पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारने एनडीए प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के लिए चुनावी जनसभा की. यहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए बिहार में किए गए विकास कामों को याद दिलाया और लालू परिवार पर निशाना साधते हुए राजीत प्रताप रूडी को जिताने की अपील की. मौके पर रूडी ने भी रोहिणी आचार्य पर निशाना साधा.
नीतीश कुमार ने बिहार में किए कामों को गिनाया: नीतीश कुमार ने कहा कि छपरा में बिजली, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी काम हुआ है. यहां युवाओं को ट्रेनिंग देने के उद्देश्य से आईटीआई की स्थापना भी की गई है. नीतीश कुमार ने कहा कि हमने महिलाओं के लिए 50% आरक्षण पर काम किया है. राजीव प्रताप रूडी ने भी क्षेत्र में काफी काम किया है और यह आगे और विकास करेंगे.
"विकास का कार्य करना मेरी प्राथमिकता है और हम लगातार इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं. राजीव प्रताप रूडी कार्य करने वाले व्यक्ति हैं और एक बार पुनः उन्हें जिताकर लोकसभा भेजें."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
बच्चों के शिक्षा पर दिया जा रहा ध्यान: नीतीश कुमार ने कहा कि बच्चों को पढ़ाने की दिशा में भी काफी सार्थक प्रयास हुआ है, लगातार स्कूलों का निर्माण किया जा रहा है. बच्चियों के लिए ड्रेस योजना, साइकिल योजना और किताब-कॉपी खरीदने के लिए भी राशि मुहैया कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि छपरा में कर्पूरी ठाकुर छात्रावास है, इसके अलावा अन्य जगहों पर छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है.
राजीव प्रताप रूडी ने रोहिणी पर साधा निशाना: इस दौरान मंच से जनता को संबोधित करते हुए सारण सांसद ने लालू परिवार पर हमला बोला. उन्होंने रोहिणी आचार्य को लेकर कहा कि जो लोग विदेश रहते हैं, जिन्हें छपरा के चार गांव का नाम नहीं पता है, वह हमारे खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. छपरा की जनता सब जानती है और सबको जवाब देगी.