पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 19 जुलाई कोकैबिनेट की बैठकबुलाई है. मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में 11:30 बजे से कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लग सकती है. कैबिनेट की बैठक पहले 18 जुलाई को बुलाई गई थी लेकिन अब उसकी तिथि बदल दी गई है. अब एक दिन बाद 19 जुलाई को बैठक होगी.
पिछली बैठक में 48 एजेंडों पर मुहर: 12 जुलाई को इससे पहले कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें 48 एजेंडों पर मुहर लगी थी. गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में मेट्रो के लिए सरकार की ओर से 700 करोड़ से अधिक की राशि की स्वीकृति दी गई. 31 जिलों में नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की भी स्वीकृति दी गई थी. साथ में 6 शहरों में 400 ई-बसें चलाने का भी फैसला हुआ था. इसके अलावा सेप्टिक टैंक सफाई में मृत्यु होने पर 30 लाख मुआवजा देने का भी फैसला लिया गया था. पंचम और षष्ठम वेतनमान पाने वाले कर्मचारियों को वेतन और पेंशन में भी डीए बढ़ाने का सरकार ने फैसला लिया था.
नौकरी और रोजगार पर बड़े फैसले की उम्मीद: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐसे तो हर मंगलवार को कैबिनेट की बैठक तय कर रखी है लेकिन पिछले लंबे समय से कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री किसी दिन भी कर ले रहे हैं. इस बार भी शुक्रवार को यह बैठक होने जा रहे हैं. ऐसे तो सरकार ने नौकरी और रोजगार को लेकर बड़ा वादा किया है. अब देखना है कि 19 जुलाई को होने वाली कैबिनेट की बैठक में नौकरी और रोजगार को लेकर सरकारी कोई फैसला लेती है या नहीं.