पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में 55 एजेंडा पर स्वीकृति दी गई है. इनमें से 21 प्रस्ताव मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा से संबंधित हैं, जिनकी स्वीकृति कैबिनेट में दी गई है. इन 21 प्रस्तावों पर कुल 2960 करोड़ 48 लाख 18 हजार 435 रुपये की स्वीकृति दी गई.
नीतीश कैबिनेट के फैसले :
जेवियर विश्वविद्यालय का निर्माण: पटना के दीघा घाट में स्थित निजी क्षेत्र में जेवियर विश्वविद्यालय की स्थापना एवं संचालन की स्वीकृति.
रक्सौल हवाई अड्डे का विकास: रक्सौल हवाई अड्डे के विकास के लिए अतिरिक्त 149 एकड़ भूमि अधिग्रहण हेतु 207 करोड़ 70 लाख 46 हजार रुपये की स्वीकृति.
फिल्म विकास निगम के लिए पद सृजन: कला संस्कृति एवं युवा विभाग के अंतर्गत बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम लिमिटेड पटना के लिए 38 पदों के सृजन की स्वीकृति.
नेहरू पथ आवास परियोजना: पटना के नेहरू पथ पर 60 सेट ऑफीसर्स आवास एवं हॉस्टल परिसर के पुनर्विकास के लिए 246 करोड़ 23 लाख 60 हजार रुपये की स्वीकृति.
औद्योगिक क्षेत्र के विकास: वैशाली जिले में 1243.45 एकड़ रैयती भूमि के आधारभूत संरचना विकास के लिए 1001 करोड़ 92 लाख 15 हजार 154 रुपये की स्वीकृति.
सीतामढ़ी में औद्योगिक क्षेत्र: सीतामढ़ी जिले में औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए 298 करोड़ 77 लाख 6366 रुपये की स्वीकृति.