बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'जो साथ आएंगे उनका स्वागत है', बिहार में सियासी हलचल के बीच बीजेपी विधायक का बड़ा बयान - nitish kumar

Bihar Politics:भाजपा के विधायक नितिन नवीन ने राजनीतिक गतिविधियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ-साफ कहा है कि वर्ष 2024 में मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और इस मिशन पर पूरा एनडीए काम कर रहा है. इस मिशन के लिए जो भी हमारे साथ आएगा निश्चित तौर पर हम उनका स्वागत करेंगे.

बिहार में सियासी हलचल के बीच बीजेपी विधायक का बड़ा बयान
बिहार में सियासी हलचल के बीच बीजेपी विधायक का बड़ा बयान

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 26, 2024, 2:26 PM IST

बीजेपी विधायक नितिन नवीन

पटना:गणतंत्र दिवसके अवसर पर भाजपा कार्यालय में आज तिरंगा फहराया गया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पटना में मौजूद नहीं थे और यही कारण रहा कि प्रदेश उपाध्यक्ष भीम सिंह द्वारा झंडा फहराया गया. मौके पर भाजपा के कई नेता मौजूद रहे.

'हम स्वागत करेंगे'- नितिन नवीन: भाजपा के विधायक नितिन नवीन ने राजनीतिक गतिविधियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ-साफ कहा है कि वर्ष 2024 में मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और इस मिशन पर पूरा एनडीए काम कर रहा है. इस मिशन के लिए जो भी हमारे साथ आएगा निश्चित तौर पर हम उनका स्वागत करेंगे.

"भारतीय जनता पार्टी भी बिहार की राजनीतिक गतिविधि पर नजर बनाए हुए है. भाजपा के नेताओं की बैठक भी चल रही है. दिल्ली में भी कुछ नेता हमारे गए थे, उनकी बैठक हुई है. क्या कुछ होने वाला है यह हम नहीं कह सकते हैं लेकिन इतना जरूर कह सकते हैं कि बिहार में परिवर्तन को लेकर सियासत हो रही है."- नितिन नवीन, बीजेपी विधायक

'RJD के साथ जाने से नीतीश परेशानी': नितिन नवीन से जब सवाल किया गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो बात आज बोल रहे हैं उससे सब कुछ स्पष्ट है तो उन्होंने कहा कि हम कुछ नहीं जानते हैं. लेकिन हम इतना जरूर जानते हैं कि मुख्यमंत्री जी जहां हैं और जिनके साथ हैं निश्चित तौर पर परेशानी बहुत झेल रहे होंगे.

'नीतीश कुमार सही कह रहे हैं'- बीजेपी विधायक: नीतीश कुमार के परिवारवाद पर बोलने पर बीजेपी विधायक ने कहा कि जिस तरह का बयान नीतीश कुमार दे रहे हैं उसमें कहीं से भी कोई दिक्कत नहीं है. सच ही तो वह कह रहे हैं कि परिवारवाद राजनीति में नहीं होनी चाहिए. कर्पूरी ठाकुर ने जो कहा था हम लोग भी इस बात को मानते हैं नीतीश कुमार जो कह रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-

महागठबंधन में सब 'ऑल इज वेल' तो दिग्गजों के दौरे क्यों हो रहे रद्द? बिहार की सियासत में बड़ी हलचल के संकेत

सीएम नीतीश कुमार यदि छोड़ते हैं महागठबंधन, तो ऐसा होगा बिहार का राजनीतिक समीकरण

'रोहिणी आचार्य की बातों को हम गंभीरता से नहीं लेते, बोले उमेश कुशवाहा- 'बिहार में गठबंधन अटूट है'

ABOUT THE AUTHOR

...view details