हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NIT हमीरपुर के छात्र ने बनाया स्वचालित ऑक्सीजन सिलेंडर ट्रॉली, भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय से मिली मंजूरी - एनआईटी छात्र का अविष्कार

Automatic Oxygen Cylinder Trolley: एनआईटी हमीरपुर के छात्र रजत अनंत ने स्वचालित ऑक्सीजन सिलेंडर ट्रॉली का अविष्कार किया है. जिसे भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय से मंजूरी भी मिल गई है. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 13, 2024, 8:36 PM IST

Updated : Feb 13, 2024, 11:02 PM IST

स्वचालित ऑक्सीजन सिलेंडर ट्रॉली

हमीरपुर:एनआईटी हमीरपुर के स्टूडेंट ने स्वचालित ऑक्सीजन सिलेंडर ट्रॉली बनाया है, भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय से मंजूरी मिली है. एनआईटी हमीरपुर के इलेक्ट्रिकल विभाग के स्टूडेंट रजत अनंत ने अपने इंजीनियर भाई मोहित के साथ मिलकर साल 2021 में स्वचालित ऑक्सीजन सिलेंडर ट्रॉली का प्रोटोटाइप तैयार किया था. अब इस प्रोटोटाइप के विकसित मॉडल के पेटेंट कार्यालय से मंजूरी मिली है.

अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर ढोने वाली इस आधुनिक ट्रॉली को आईओटू का नाम दिया गया है. इस प्रोटोटाइप को स्टूडेंट रजत ने इलेक्ट्रिकल विभाग के प्रो. आरके जरियाल व मैकेनिकल विभाग के प्रो. राजेश शर्मा और आरके सूद की मार्गदर्शन में विकसित किया है. रजत साल 2022 में एनआईटी से बीटेक पास आउट है. उन्होंने साल 2021 में स्वचालित ऑक्सीजन सिलेंडर ट्रॉली का प्रोटोटाइप बनाया.

NIT हमीरपुर के छात्र ने बनाया ऑक्सीजन सिलेंडर ट्रॉली

उस वक्त जिला प्रशासन हमीरपुर ने इस कार्य में सहयोग किया था. तत्कालीन डीसी देव श्वेता बनिक ने इस प्रोजेक्ट को जिला प्रशासन के माध्यम से फंड किया था. प्रोटोटाइप को विकसित करने के बाद इसका इस्तेमाल मेडिकल कॉलेज हमीरपुर और सिविल अस्पताल टौणी देवी में सफलतापूर्वक किया गया. इस प्रोटोटाइप को एनआईटी के प्रोफेसर के मार्गदर्शन में रजत अनंत ने विकसित किया.

छात्र मोहित आनंद ने कहा, "रजत आनंद जो एनआईटी हमीरपुर 2020 में छात्र रहे हैं. कोविड के समय में मैंने और मेरे भाई रजत आनंद ने इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने की सोची. इस कार्य को करने में एनआईटी के प्रोफेसर आर के जरियाल ने काफी सहायता की. इस व्हीकल को बनाने के लिए 20 से 25 दिन का समय लगा. फिर हमीरपुर के टोनी देवी हॉस्पिटल में इस इलेक्ट्रिक व्हीकल का परीक्षण किया गया. यह इलेक्ट्रिक व्हीकल एक समय में 6 सिलेंडर आसानी से ले जा सकता है".

मोहित आनंद ने कहा, "स्वचालित ऑक्सीजन सिलेंडर इलेक्ट्रिक व्हीकल को पेटेंट मंजूरी मिली है. जिसके चलते उन्हें काफी खुशी हो रही है. वहीं, इलेक्ट्रिकल विभाग के प्रो. आरके जरियाल ने कहा कि इस प्रोटोटाइप के पेटेंट को मंजूरी मिलना बड़ी सफलता है. इस प्रोटोटाइप का सफलतापूर्वक इस्तेमाल हमीरपुर के दो अस्पतालों में किया गया है. अब पेटेंट को मंजूरी मिलने के बाद स्टार्टअप शुरू किया जाएगा. स्टूडेंट इस उपलब्धि के बधाई के पात्र हैं. जिला प्रशासन ने शुरुआती चरण में इस प्रोजेक्ट को फंड किया था. अब इस प्रोजेक्ट के लिए प्रदेश उद्योग विभाग को स्टार्टअप योजना के लिए आवेदन दिया जाएगा".

स्वचालित ऑक्सीजन सिलेंडर ट्रॉली

बता दें कि इस प्रोटोटाइप के पेटेंट को भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय में मंजूरी के लिए भेजा गया था. विकसित प्रोटोटाइप में कई फीचर दिए गए हैं. शुरूआती चरण में विकसित किए गए प्रोटोटाइप में कई कमियां थी, जिन्हें अब पूरा किया गया है. अब इस स्वचालित ट्रॉली में ब्रेक, रिवर्स, बैटरी इंडिकेटर फीचर भी जोड़े गए हैं. इस आविष्कार से अस्पतालों में हाथों के माध्यम से चलाई जाने वाली ट्रॉली से भारी भरकम ऑक्सीजन सिलेंडर को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में काफी सहूलियत होगी. पहले मेडिकल स्टाफ को इसके लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी. आधुनिक स्वचालित ट्रॉली में आसानी से चार से छह सिलेंडर को महिला और पुरुष स्टाफ एक जगह से दूसरे जगह ले जा सकते हैं. इस ट्रॉली को आसानी से चलाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:Himachal Budget 2024: बजट से जुड़ा उम्मीदों का 'पहाड़', क्या पूरा कर पाएगी सुक्खू सरकार?

Last Updated : Feb 13, 2024, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details