बरेली:मीरगंज के ग्रामीणों को विद्युत उपकेंद्र में फॉल्ट से होने वाले ब्रेकडाउन से अब निजात मिलेगी. उपकेंद्र में पुराने पैनल हटाकर नौ नए पैनल लगाए जायेंगे. उपकेंद्र पर पांच पैनल पहुंच गए हैं. मीरगंज के ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र में पुराने और जर्जर पैनल लगे हैं. पैनल की ट्रॉली में आए दिन धमाके से बिजली की आपूर्ति ठप हो जाती है. कक्ष में कर्मचारी भी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी देते हैं.
मिलेगी निजात: ट्रिपिंग की समस्या से बिजली उपभोक्ता परेशान रहे है. इस ट्रिपिंग की समस्या से शहर से लेकर ग्रामीण के कई इलाके जूझ रहे है. उमसभरी गर्मी से बेहाल लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप भी लगाया. बिजली आपूर्ति मिली, लेकिन ट्रिपिंग से लोग परेशान ही रहे. लोगों को इस दौरान पानी भरने की भी किल्लत हुई. इन्वर्टर तक बंद हो गए. गर्मी से लोग बेहाल रहे.
गत दिनों एक फीडर की ट्रॉली में धमाका से एसएसओ को करंट लगा था. एसएसओ ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई थी. अवर अभियंता के संस्तुति पर एसडीओ ने गत दिनों बिजनेस प्लान में ग्रामीण उपकेंद्र में नौ नए पैनल लगाने का प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेजा था. विभाग ने प्रस्ताव को स्वीकृत कर दिया.
इसे भी पढ़े-ग्रामीण क्षेत्र में बिजली कटौती के खिलाफ नियामक आयोग पहुंचा उपभोक्ता परिषद, कहा- दूसरे राज्यों को बेची जा रही बिजली
गुरुवार को जिला मुख्यालय से पांच पैनल वाहन मीरगंज के ग्रामीण उपकेंद्र पर पहुंच गए. नए पैनल उपकेंद्र पहुंचने से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई. एसडीओ जसीम अख्तर ने बताया, कि ग्रामीण उपकेंद्र में नौ नए पैनल लगेंगे. इनमें से पांच पैनल आ गए हैं. शीघ्र ही इनको उपकेंद्र में लगाया जायेगा. मनकरा के पूर्व प्रधान विशाल गंगवार ने बताया, कि उपकेंद्र में जर्जर पैनल की ट्रॉली में आए दिन धमाके के साथ आग लग जाती थी.विभाग को मेंटनेस भी कराना पड़ता था.
अवर अभियंता सोमप्रकाश ने बताया, कि भीषण गर्मी में बिजली बढ़ती मांग के कारण फीडर ओवरलोड हो रहे थे. जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही थी. इस कारण हो रही बार-बार बिजली कटौती से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,इसी को लेकर विभाग से नौ पैनलों की मांग की थी. पांच पैनल आ गए है.पांच पैनल में से चार आउटगोइंग फीडरों में एवं एक पैनल इनकमिंग फीडर में लगाए जायेंगे. उपकेंद्र में नौ फीडर हैं.अभी और चार आने बाकी है.
यह भी पढ़े-बिजली संकट से निपटने को घूसखोर अफसरों को महकमे ने काम पर बुलाया, पहले किया था सस्पेंड