कोरबा : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का दंगल जारी है. इस बीच कोरबा शहर के विभिन्न वार्डों की समस्याओं और मूलभूत सुविधाओं की स्थिति को जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने शहरवासियों और प्रत्याशियों की चौपाल आयोजित की. इस दौरान कोरबा के लोगों ने वार्डों में नाली, पानी, सड़क, बिजली और आवास की समस्याओं को लेकर ईटीवी भारत के चौपाल में अपनी बात रखी.
वार्डों की समस्याएं नागरिकों की जुबानी : कोरबा शहर का सीतामनी का इलाका पुराने शहर से आगे बढ़ने पर गौ माता चौक तक फैला हुआ है. यहां नगर पालिक निगम की सीमा समाप्त हो जाती है. इसी रोड से चांपा तक का सफर लोग तय करते हैं. मोती सागरपारा हो, सीतामढ़ी के आसपास के सभी इलाके स्लम बस्तियां वाले वार्ड हैं. यहां बड़ी तादात में मजदूर और छोटा व्यापारी वर्ग निवास करते हैं. इन वार्डों में हर नागरिक के जुबान पर समस्याएं हैं.
ये उम्मीदवार हैं मैदान में :सीतामनी क्षेत्र के मोतीसागरपारा से राकेश चौहान, 9 इमली डुग्गू से नंदिनी श्रीवास, सीतामनी से संजय अग्रवाल मैदान में है. बीजेपी ने इन वार्डों से रूबी देवी सागर, राधा महंत, उर्वशी राठौर जैसे उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. कुछ महिला उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिन्हें महिला सीट आरक्षित होने पर उनके परिजनों ने चुनावी मैदान में उतारा है.
त्रिकोणीय बन रहे हैं मुकाबले : सीतामनी क्षेत्र से पूर्व पार्षद सुफल दास की भाभी तो इसी तरह से भाजपा की ओर से उर्वशी राठौर के पति ने उनके चुनाव की कमान संभाल रखी है. इन सभी वार्ड से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भी मैदान में हैं. वार्ड क्रमांक 8 से आप के उम्मीदवार अजय बख्श सहित अन्य उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इस वजह से कुछ स्थानों पर मुकाबले त्रिकोणीय बन रहे हैं.