हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोकीन के साथ नाइजीरियन गिरफ्तार, बिजनेस के लिए फरवरी में आया था भारत, फरीदाबाद पुलिस की कार्रवाई - Drug smuggler Arrested in Faridabad

Drug smuggler Arrested in Faridabad: फरीदाबाद पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी नाइजीरियन युवक से कोकीन बरामद की है.

Drug smuggler Arrested in Faridabad
Drug smuggler Arrested in Faridabad (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 16, 2024, 2:48 PM IST

फरीदाबाद: अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की पुलिस टीम ने नशा तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार (Drug smuggler Arrested in Faridabad) किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा ने आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के दिशा निर्देश दिए थे. जिसके तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने नशा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया.

फरीदाबाद में नशा तस्कर गिरफ्तार: पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी Nweze Nnaemeka Pascal नाइजीरिया का रहने वाला है. जो किसी बिजनेस के लिए फरवरी 2024 में भारत आया था. आरोपी को अपराध शाखा टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर नीलम बाटा रोड से काबू किया. आरोपी की तलाशी लेने पर 1.79 ग्राम कोकीन बरामद हुई.

दिल्ली से कोकीन फरीदाबाद लाया था आरोपी: नाइजीरियन आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो इस कोकीन को एक अन्य नाइजीरियन व्यक्ति Johnson से दिल्ली से लेकर आया था. Johnson नशा तस्करी के लिए नाइजीरियन को 2000 रुपये प्रति ग्राम देता है. पूछताछ में पता चला है कि आरोपी नाइजीरियन Johnson का सिर्फ नाम जानता है, पता नहीं जानता. आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया.

फरीदाबाद पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान: गौरतलब है कि इन दिनों लगातार क्राइम ब्रांच की टीम नशा तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान छेड़े हुए है और इसी अभियान के तहत नाइजीरियन को भी गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा बात की जाए तो आए दिन क्राइम ब्रांच किसी न किसी नशा तस्कर को गिरफ्तार कर रही है और इसी के तहत लगभग हफ्ते में तीन से चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें- धान की आड़ में नशा तस्करी का आरोपी गिरफ्तार, 800 किलो गांजा बरामद - Drug smuggler arrested in Jind

ये भी पढ़ें- अंकुश फाउंडेशन की अनूठी पहल, 7 हजार लोगों से छुड़ाया नशा, मानसिक रोगियों का भी फ्री करते हैं इलाज - Hisar Ankush Foundation

ABOUT THE AUTHOR

...view details