बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में फल व्यवसायी के घर NIA का छापा, कश्मीर कनेक्शन की आशंका!

सिवान में एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की है. शहर के पुराना किला पोखरा स्थित एक मकान में छापेमारी की.

सिवान में छापेमारी
सिवान में छापेमारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 11, 2024, 10:29 AM IST

Updated : Nov 11, 2024, 2:21 PM IST

सिवानःबिहार के सिवान में एनआईए की छापेमारी का मामला सामने आया है. शहर के सराय थाना के पुराना किला पोखरा के पास एक मकान में छापेमारी की गयी है. बताया जा रहा है कि अकाउंट से लेनदेन के मामले पर कुछ दिन पहले एनआईए ने अकाउंट होल्ड किया था. जानकारी के अनुसार 5 सदस्यीय टीम छापेमारी कर रही है. घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गयी.

फल कारोबारी के घर छापेमारीः सराय ओपी थाना क्षेत्र के पुरानी किला पोखरा निवासी अख्तर अली पिता याकूब अली के घर में छापेमारी हुई. सुहैल फल का कारोबार करता है. बताया जा रहा है कि अख्तर अली संदिग्ध खाता से रुपए का लेन देन करता था. इस मामले में एनआईए की टीम ने खाता को होल्ड कर दिया था. इसके बाद सोमवार को छापेमारी शुरू की गयी है. मोबाइल फोन और कागजात की जांच की जा रही है.

सिवान में एनआईए की छापेमारी (ETV Bharat)

पुलिस बल की तैनातीः घर एनएआई की कार्रवाई तक घर के पास किसी को जाने की इजाजत नहीं है. घर के बाहर काफी संख्या में महिला और पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गयी है. बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम परिवार के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. हालांकि अभी तक टीम ने कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है. कहा कि इसको लेकर प्रेस रिलीज जारी किया जाएगा.

सिवान में एनआईए की छापेमारी (ETV Bharat)

6 घंटे तक छापेमारीः सोमवार की सुबह सुबह 5:30 बजे एनआईए की टीम पहुंची थी. जिसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. करीब 6 घंटे गहन जांच के बाद एनआईए की टीम वापस चली गयी. टीम ने कहा कि इसके बारे में प्रेस नोट जारी किया जाएगा. इस दौरान अख्तर अली के पुत्र सोहेल अली व आमिर अली से करीब 6 घंटे तक कड़ी पूछताछ की गयी. आसपास के लोगों ने बताया कि अख्तर अली का फल का कारोबार जम्मू-कश्मीर से होता है. इधर पुलिस ने छापेमारी की पुष्टि की है.

"एनआईए की टीम ने सूचना दी थी, जिसमें याकूब अली के घर पर छापेमारी हुई है. क्या मामला है यह जानकारी नहीं है. टीम ने कोई विशेष जानकारी नहीं दी है."-सराय ओपी प्रभारी

यह भी पढ़ेंःNIA का डीएसपी 20 लाख घूस लेते गिरफ्तार, मनोरमा देवी से जुड़ा है मामला

Last Updated : Nov 11, 2024, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details