मेरठ: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे राहुल कुमार और महेंद्र कुमार के फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश भागने के मामले पर जांच एजेंसी चार्जशीट लगाने की तैयारी में है. इसको लेकर शुक्रवार को एनआईए की टीम कंकरखेड़ा थाने पहुंची और जांच की. कंकरखेड़ा थाने की रिपोर्ट पर ही फर्जी पासपोर्ट बने थे. इस मामले में पुलिस ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.
बता दें कि गुजरात की साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर राजस्थान निवासी राहुल कुमार और महेंद्र कुमार के खिलाफ करोड़ों रुपए की रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज हुआ था. राहुल और महेंद्र ने लॉरेंस के कहने पर राजस्थान में कई संगीन अपराध को अंजाम दिया है. बता दें कि बीकानेर पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी तो आरोपी फर्जी पासपोर्ट बनवाकर दुबई भाग गए थे.