झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड दौरे पर एनआईए डीजी, आतंकवाद और नक्सलवाद के खिलाफ कार्रवाई की समीक्षा - NIA DG Sadanand Vasant Date - NIA DG SADANAND VASANT DATE

NIA DG in Ranchi. मंगलवार को एनआईए डीजी सदानंद वसंत दाते एक दिवसीय दौरे पर झारखंड आए. इस दौरान उन्होंने राज्य के डीजीपी और एनआईए के सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक की.

NIA DG Sadanand Vasant Date
NIA DG Sadanand Vasant Date

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 30, 2024, 10:03 PM IST

रांची: एनआईए डीजीपी सदानंद दाते मंगलवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे. रांची में एनआईए डीजी ने झारखंड के डीजीपी से भी मुलाकात की, साथ ही एनआईए कार्यालय जाकर भी एजेंसी के कामकाज की समीक्षा भी की.

डीजीपी से की मुलाकात

एनआईए के डीजीपी सदानंद दाते मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे, जहां झारखंड पुलिस मुख्यालय में उन्होंने डीजीपी अजय कुमार सिंह के साथ शिष्टाचार मुलाकात की. मौके पर दोनों पदाधिकारियों ने झारखंड में आतंकवाद और नक्सलवाद के खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से की जा रही कार्रवाई और हाल के दिनों में मिली सफलताओं पर भी चर्चा की. इस दौरान एडीजी मुख्यालय आरके मल्लिक, एडीजी अभियान संजय आनंद लाठकर, आईजी एनआईए आशीष बत्रा, आईजी मुख्यालय मनोज कौशिक, डीआईजी एनआईए ज्योति प्रिया, एसपी एनआईए प्रशांत आनंद समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

एनआईए अधिकारियों से की मुलाकात

पुलिस मुख्यालय जाने से पहले एनआईए डीजीपी दाते रांची के धुर्वा स्थित एनआईए के कार्यालय भी गए. एजेंसी के दफ्तर में उन्होंने अधिकारियों के साथ मुलाकात की और एनआईए के द्वारा किए जा रहे हैं कर्रवाई का ब्यौरा भी लिया. 1990 बैच के महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी सदानंद वसंत दाते इसी साल अप्रैल महीने में एनआईए के डीजीपी बनाए गए हैं. मुंबई में हुए 26/11 हमले के दौरान आतंकवादियों से मुकाबला करने के लिए दाते को वीरता पदक भी मिला था. एनआईए डीजी बनने के बाद सदानंद बसंत दाते का यह पहला झारखंड दौरा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details