चंडीगढ़:मशहूर पंजाबी गायक और रैपर एपी ढिल्लों के शो से पहले राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने पंजाबी कलाकार को शो के दौरान एहतियात बरतनी की सलाह दी है. शनिवार की शाम सेक्टर 25 के रैली ग्राउंड में ढिल्लों का कंसर्ट है, जहां 2000 से अधिक चंडीगढ़ पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के सिपाही तैनात होंगे. राष्ट्रीय जांच एजेंसी का कहना है कि कनाडा से आए एपी ढिल्लों की सुरक्षा को लेकर खतरा हो सकता है. एजेंसी को कुछ इनपुट मिला है, जो इशारा कर रहा है कि ढिल्लों के शो के दौरान सुरक्षा में बड़ी एहतियात बरती जाए.
कार्यक्रम में तैनात रहेंगे पुलिस के आला अधिकारी
यह जानकारी पंजाब पुलिस की ओर से चंडीगढ़ पुलिस के साथ साझा की गई है. इसके बाद सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सेक्टर 25 में हो रहे कंसर्ट में चार डीएसपी, 6 इंस्पेक्टर की टीम को ढिल्लों के आसपास की निगरानी के लिए तैनात किया गया है. रैली स्थल पर सभी द्वारों पर मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे. दर्शकों पर पैनी नजर रखी जाएगी. इसके साथ ही उनकी चेकिंग के लिए तीन लेयर की सुरक्षा के बाद ही कंसर्ट के अंदर जाने का परमीशन होगा.
दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम में दिखी थी खामियां
चंडीगढ़ के सेक्टर 34 के एग्जिबिशन ग्राउंड में पंजाबी गायक करण औजला और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के बाद कई तरह की प्रशासनिक खामियां सामने आई थी. इसके साथ ही सेक्टर 34 के पार्षद की ओर से कंसर्ट के दौरान आने वाली दिक्कतों को लेकर मुद्दे उठाए गए. जिसका नतीजा हुआ कि चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर को ढिल्लों के कंसर्ट की जगह बदलनी पड़ी.
वहीं सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ और करण औजला के कंसर्ट के दौरान पुलिस प्रशासन की अव्यवस्था का भी खुलासा हुआ था. जहां कंसर्ट के अंदर चोरों द्वारा लोगों के फोन चुरा लिए गये वहीं चंडीगढ़ पुलिस इन सभी फोन को अभी तक रिकवर करने में नाकाम रही है. इसके साथ ही आयोजकों की ओर से चंडीगढ़ प्रशासन के कई अधिकारियों को मुफ्त में टिकट बांटी गई. इन सबके बावजूद भी प्रशासन की ओर से आयोजकों को अलग-अलग तरीकों से परेशान किया गया.