रांची:विधानसभा घेराव मामले में जेबीकेएसएस के अध्यक्ष जयराम महतो को आज भी कोर्ट से राहत नहीं मिली है. इस मामले में मंगलवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन कोर्ट ने मामले की सुनवाई टाल दी और अगली तारीख 3 जून तय की. जयराम महतो के वकील रितेश महतो ने इस बात की जानकारी दी है. वकील रितेश महतो ने बताया कि विधानसभा घेराव मामले में आज रांची सिविल कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी.
उनका कहना है कि साल 2022 में उनके खिलाफ विधानसभा घेराव करने का मामला दर्ज किया गया था. जयराम महतो के ऊपर लगाए गए आरोप को लेकर उनके वकील रितेश महतो ने कहा कि इस आरोप के खिलाफ उनके ऊपर गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था. इसी को लेकर उनकी तरफ से आज कोर्ट में दलील पेश की गई. जिस पर कोर्ट ने आगामी 3 जून की अगली तारीख तय की है. दरअसल, जयराम महतो गिरिडीह से सांसद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. इसके लिए उनके वकील की तरफ से आग्रह किया गया था कि 2024 लोकसभा चुनाव में वह चुनाव लड़ रहे हैं.