रुद्रपुर:उत्तराखंड में निकाय चुनाव में निर्वाचित मेयर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा है. इसी कड़ी में रुद्रपुर नगर निगम के नव निर्वाचित मेयर विकास शर्माने तमाम पार्षदों के साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. खास बात ये रही कि कांग्रेस पार्षदों ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम से दूरी बनाई. वहीं, शपथ ग्रहण समारोह में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या भी उपस्थित रहीं.
40 में से 26 पार्षदों ने ली शपथ:बता दें कि रुद्रपुर नगर निगम में मेयर के अलावा 40 पार्षद पद हैं. जिसमें 23 बीजेपी से हैं तो 3 निर्दलीय पार्षद चुनकर आए हैं. जबकि, 14 पार्षद कांग्रेस के हैं. आज रुद्रपुर नगर निगम में तीसरे महापौर यानी मेयर के रूप विकास शर्मा ने पद की शपथ ली. गांधी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कुल 26 पार्षदों को शपथ दिलाई गई. जिसमें 3 निर्दलीय पार्षद भी शामिल रहे. वहीं, कांग्रेस के पार्षद ने शपथ कार्यक्रम से नदारद रहे.