सोनीपत: राई में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां जन्म के महज दो से तीन दिन बाद मां ने अपनी बच्ची को बेसहारा छोड़ दिया. शिव मंदिर से पास मां बच्ची को ऑटो चालक की सीट पर छोड़कर चली गई. एक महिला मंदिर में बाबा को चाय देने आई. उसनी नजर ऑटो में रो रही बच्ची पर पड़ी. उसने तुरंत इसकी सूचना गांव के सरपंच और पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया.
तपती गर्मी में ऑटो में मिली नवजात बच्ची: बच्ची की हालत सामान्य बताई जा रही है. राई पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. राई गांव निवासी ओमदेवी ने बताया कि वो शनिवार की दोपहर दो बजे गांव के मंदिर में बाबा को चाय देने गई थी. जब वो मंदिर के बाहर पहुंची, तो वहां एक ऑटो खड़ा था. ऑटो से बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी. उसने देखा कि ऑटो चालक की सीट पर नवजात बच्ची को लिटाया गया था.