हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

घोर कलयुग! मां-बाप ने नवजात को मरने के लिए ऑटो में छोड़ा, बच्ची के रोने की आवाज सुनकर लोगों ने किया रेस्क्यू - Newborn Girl found in Sonipat - NEWBORN GIRL FOUND IN SONIPAT

Newborn girl found in Sonipat: राई के शिव मंदिर से पास मां बच्ची को ऑटो चालक की सीट पर छोड़कर चली गई. एक महिला मंदिर में बाबा को चाय देने आई. उसनी नजर ऑटो में रो रही बच्ची पर पड़ी. उसने तुरंत इसकी सूचना गांव के सरपंच और पुलिस को दी.

Newborn girl found in Sonipat
Newborn girl found in Sonipat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 5, 2024, 9:38 AM IST

सोनीपत: राई में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां जन्म के महज दो से तीन दिन बाद मां ने अपनी बच्ची को बेसहारा छोड़ दिया. शिव मंदिर से पास मां बच्ची को ऑटो चालक की सीट पर छोड़कर चली गई. एक महिला मंदिर में बाबा को चाय देने आई. उसनी नजर ऑटो में रो रही बच्ची पर पड़ी. उसने तुरंत इसकी सूचना गांव के सरपंच और पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया.

तपती गर्मी में ऑटो में मिली नवजात बच्ची: बच्ची की हालत सामान्य बताई जा रही है. राई पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. राई गांव निवासी ओमदेवी ने बताया कि वो शनिवार की दोपहर दो बजे गांव के मंदिर में बाबा को चाय देने गई थी. जब वो मंदिर के बाहर पहुंची, तो वहां एक ऑटो खड़ा था. ऑटो से बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी. उसने देखा कि ऑटो चालक की सीट पर नवजात बच्ची को लिटाया गया था.

बच्ची की हालत सामान्य: महिला ने बच्ची को उठाया और उसकी सूचना आसपास के लोगों को दी, काफी देर बच्ची के मां-बाप का इंतजार किया गया. जब बच्ची को लेने कोई नहीं आया तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को इलाज के लिए सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया. फिलहाल बच्ची सुरक्षित बताई जा रही है. राई थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने बच्ची को बरामद कर नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मामले में अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और नवजात के माता पिता की तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढ़ें- पानीपत में हनीट्रैप मामला: महिला समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, अश्लील वीडियो बनाकर युवक से ठगे साढ़े 58 लाख रुपये - Honeytrap case in Panipat

ABOUT THE AUTHOR

...view details