करनाल:करनाल में रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों से एक नवजात मिला है. नवजात के रोने की आवाज सुनकर वहां कुछ लोग पहुंचे और उसे अस्पताल पहुंचाया. पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी गई है. नवजात के पैर में चोट लगी है. यही कारण है कि उसे करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
झाड़ियों से मिला नवजात:दरअसल ये वाकया करनाल जिले के घरौंड़ा क्षेत्र की है. घरौंडा रेलवे ट्रैक पर किसी ने जन्म के बाद बच्चे को लपेटकर फेंक दिया था. गुरुवार शाम को रेलवे लाइन के पास से गुजर रहे कुछ लोगों ने झाड़ियों के बीच से बच्चे के रोने की आवाज सुनी.
उन्होंने देखा कि एक बच्चा खून से लथपथ वहां पड़ा हुआ है. बच्चे को पिंकी नाम की महिला ने शॉल में लपेटा और कॉलोनी के लोगों के साथ मिलकर उसे अस्पताल लेकर आए. बच्चे की हालत में सुधार है. बच्चा फिलहाल बिल्कुल स्वस्थ है. हालांकि उसके पैर में जख्म है. बच्चे को करनाल रेफर किया गया है.
हम रेलवे ट्रैक के पास से गुजर रहे थे. बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. हमने कुछ और लोगों को बुलाया. बच्चे को लेकर हम अस्पताल पहुंचे. दो-तीन घंटे पहले ही बच्चे का जन्म हुआ था. कोई झाड़ियों में फेंक कर चला गया. फिलहाल बच्चे को करनाल रेफर किया गया है. -प्रत्यक्षदर्शी