पलामू:जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के ऊपरी कला गांव में चार दिन के नवजात की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई है. नवजात की मां ने बच्चे के पिता पर ही गला दबाकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना 30 दिसंबर शाम 4:30 बजे की बताई जाती है. इस संबंध में नवजात की मां गुंजन मिश्रा ने अपने पति गौरव पाठक के खिलाफ हुसैनाबाद थाना में लिखित शिकायत की है.
गुंजन मिश्रा ने पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया कि उसकी शादी बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला के मदनपुर थाना क्षेत्र के मदनपुर बनिया गांव निवासी गौरव पाठक से हुई थी. पति के साथ वह ससुराल में ही रहती है. वह चार दिन पूर्व ट्रेन से अपने पति के साथ अपने नाना श्याम बिहारी मिश्रा के घर हुसैनाबाद के ऊपरी गांव आ रही थी.
इस दौरान जपला रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, क्योंकि वह आठ माह की गर्भवती थी. इसकी सूचना उसने अपने नाना को दी. सूचना मिलते ही नाना उसे साथ लेकर ऊपरी गांव स्थित एक निजी क्लिनिक ले गए. जांच कराने के बाद वह क्लिनिक से अपने नाना के घर ऊपरी गांव चली गई.
दूसरे दिन 27 दिसंबर को फिर से तबीयत बिगड़ने पर उसी क्लिनिक में लाया गया. जहां उसने बच्चे को जन्म दिया. वहां से उसी दिन वह अपने नाना के घर लौट आई. गुंजन मिश्रा का आरोप है कि 30 दिसंबर को उसके नवजात बच्चे को उसके पति ने गला दबाकर मार दिया. जब नवजात ने कोई हरकत नहीं की तो वह जपला के निजी क्लिनिक में बच्चे को लेकर पहुंची.जहां डॉक्टर ने घर ले जाने की सलाह दी.इसके बाद वह नवजात को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुंची. जहां चिकित्सकों ने जांच कर नवजात को मृत घोषित कर दिया.
इधर, पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर भेज दिया है. साथ ही शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.